India Vs Pakistan: इंडिया की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत, Champions Trophy में अपने ग्रुप में सबसे आगे निकला इंडिया..
भारत ने प्रभावशाली गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दुबई(Dubai) में खेले गए India Vs Pakistan मैच में पाकिस्तान को 241 रनों के सामान्य स्कोर पर रोक दिया। बाबर आज़म ने शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट खेले। हालाँकि, वह अपनी इस शुरुआत को मजबूत स्कोर में बदलने में नकामयाब रहे.
बाबर आजम मात्र 23 रनों के निजी स्कोर पर ही हार्दिक पांड्या के शिकार बने, उससे पहले इमाम उल हक़ को 10 रनों पर अक्षर पटेल ने रन आउट किया था। इसके बाद कप्तान रिजवान और शकील ने 144 गेंदों में महत्वपूर्ण 104 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम का स्कोर 150 रनों के पार पहुंचाया।
India Vs Pakistan स्कोर बोर्ड
बीच के ओवरों मे भारतीय स्पिनर्स ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को हावी होने का मौका नहीं दिया। कुलदीप ने जहाँ 3 विकेट जाती वहीं अक्षर और जडेजा ने 1- 1 विकेट अपने नाम किया। हालांकि एक छोड़ से खुशदिल डटे रहे। अपनी टीम को 241 रनों तक पहुँचने में उन्होंने 38 रनों का योगदान दिया।
पाकिस्तान से मिले 241 रनों का पीछा करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) शुरु से ही तेज खेलने की रणनिती से आये थे और खेल भी रहे थे मगर एक बार फिर शाहीन शाह अफ़्रीफी ने उन्हें अपनी गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन वापस भेजा, रोहित ने 15 गेंदों में 20 रं बनाये। रोहित के जाने के बाद गिल और विराट कोहली(Virat Kohli) ने पारी को आगे बढ़ाया।
भारत का स्कोर जब 100 रन था तब गिल 46 रन बना कर अबरार अहमद का शिकार बने। कोहली जब भी पाकिस्तान के सामने खेल रहे होते हैं तो मानो वो एक अलग धर्य और एकाग्रता के साथ मैदान पर आते हैं। आज भी वैसा ही देखने को मिला, पहले उन्होंने गिल के साथ 69 रनों की साझेदारी निभाई और फिर श्रेयस अय्यर के साथ 114 रनों की साझेदारी की।
श्रेयस अय्यर ने 67 गेंद खेल कर 56 रन बनाये, खुशदिल ने उन्हें आउट किया। कोहली ने 42.3वें ओवर में चौका जड़ 111 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इसी के साथ भारतीय टीम को 6 विकेटों से जीत भी दिलाई