India Suspend Visa Services in Canada: भारत ने कनाडा के नागरिकों को वीजा देने के संबंध में लिया बड़ा फैसला वीजा सेवा को किया निलंबित
No visa For Canada: भारत ने कनाडा को लेकर सख्त रूप अपनाते हुए कनाडा के नागरिकों(Canadian Citizen) के लिए वीजा सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. अब कनाडा के नागरिक भारत का वीजा(Indian Visa) को हासिल नहीं कर पाएंगे. अब इसे होल्ड पर डाल दिया गया है.
कनाडा को लेकर भारत सरकार द्वारा लगातार कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. पिछले दिनों ही भारत की मोदी सरकार ने कनाडा के एक महत्वपूर्ण राजनयिक को भारत से बाहर निकल जाने के फरमान सुनाया था. कनाडा और भारत के बीच वीजा सेवा बाधित होने से दोनों देशों के बीच संबंधों पर खासा असर पड़ेगा इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है. साथ ही खासकर पंजाब के वे लोग जो कनाडा के नागरिक बन गये हैं उनके लिए ये फैसला काफी परेशानी वाला है. अब देखना यह है कि कनाडा सरकार भारत सरकार के इस फैसले पर क्या रुख अपनाती है.