IIT BABA Birthday: IIT बाबा लोगों से मांग रहे थे Birthday Wish..लोगों ने कहा जब उनका जन्म ही नहीं हुआ तो जन्मदिन कैसा…
IIT BABA के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह को पुलिस ने जयपुर के एक होटल(Jaipur Hotel) से हिरासत मे लिया था। लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। लेकिन जैसे ही आईआईटी बाबा पुलिस स्टेशन से बाहर आए तो बाहर खड़े मीडिया कर्मियों ने सवालों की झड़ी लगा दी।लेकिन आईआईटी बाबा वहाँ खड़े मीडिया कर्मियों से अपने जन्मदिन की बधाई मांगने लगे।
आईआईटी बाबा से जब सवाल पूछा गया कि आखिर पुलिस उन्हें क्यों ले गई थी तो उनका कहना था कि उन्हें पता नहीं होटल में पुलिस क्यों और कैसे आई! मैंने तो कुछ किया ही नहीं था! बताते चलें कि आईआईटी बाबा पर यह आरोप है कि वो मादक पदार्थों का सेवन करते हैं और साथ ही वो इसे अपने पास भी रहते हैं।
भारत में NDPS कानून के तहत मादक पदार्थों का सेवन या फिर उसे अपने पास रखना अपराध की श्रेणी में आता है और उसकी कितनी मात्रा बरामद होती है उस आधार पर जुर्माना और सजा का प्रावधान है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईआईटी बाबा के पास जो मात्रा पाई गई वो बेहद कम थी जिस कारण उन्हें बॉन्ड भरवा कर थाने से ही जमानत दे दी गई।
अब आते हैं आईआईटी बाबा के जन्मदिन वाली बात पर, मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अचानक से IIT बाबा हंसने लगे और कहने लगे छोड़ो सवालों को आज तो मेरा जन्मदिन हैं आज तो मुझे हैप्पी बर्थ्डै(Happy Birthday) कहो! जैसे ही उन्होंने अपने जन्मदिन की बधाई मांगी सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्सन आने लगे। जहां एक तरफ लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई देने लगे तो दूसरी तरफ जन्मदिन को लेकर सवाल भी खड़े करने लग गए।
ज्यादातर लोगों का कहना था कि एक तरफ तो आईआईटी बाबा कहते हैं मैं अजन्मा हूँ.. मेरा कोई नाम नहीं है.. मेरे कोई माता-पिता नहीं है तो फिर जन्मदिन कैसा!! बताते चले कि अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा से जब भी उनके जन्म या फिर उनके माता पिता के बारे में सवाल पूछे जाते हैं तो वो ऐसे ही जवाब देते हैं।फिलहाल उनपर केस दर्ज कर लिया गया है और वो जमानत पर बाहर हैं।