ICC Champions Trophy में पाकिस्तान का टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी ना करना पड़ा भारी..
ICC Champions trophy की शुरुआत बुधवार को कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले के साथ हो गई है।इस पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से मात दी।
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीत कर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया, जिसे पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार अहमद ने सही साबित करते हुए आठवें ओवर में Devon Conway को 10 रनों पर चलता किया ।
Naseem Shah ने Kane Williamson को महज़ 1 रन और Haris Rauf ने Daryl Mitchell को 10 रन के निजी स्कोर पर पेवेलियन भेज सत्रहवें ओवर तक टीम को 3 बड़ी सफलता दिलादी थी।मगर इसके बाद सलामी बल्लेबाज़ Will Young or Tom Latham ने 118 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को 191 रनों तक पहुंचा दिया।
Will Young (107 रन/113 गेंद) के आउट होने के बाद Tom Latham (118 रन/104 गेंद) जो कि नाबाद पेवेलियन लौटे Glenn Phillips (69 रन/49 गेंद) के साथ मिल कर टीम का स्कोर 320 तक पहुंचा दिया। शुरूआती ओवरों को छोड़ दिया जाए तो पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मैच में अपना प्रभाव नहीं दिखा पाए वहीं शुरुआती झटकों के बाद भी न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 320 रन बना डाले।
321 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, चौथे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज़ Saud Shakeel मात्र 6 रनों के निजी स्कोर पर William ORourke का शिकार हो गए। उसके बाद कप्तान Md. Rizwaan भी मात्र 3 रन बना कर आउट हो गए।
उसके बाद 34वें ओवर में आउट होने से पहले Babar Azam (64 रन/90 गेंद) ने Fakhar Zaman (24 रन/41 गेंद), Salmaan Agha (42 रन/28 गेंद) और फिर Khushdil Shah (69 रन/49 गेंद) के साथ मिलकर अपनी टीम को 153 रनों तक पहुंचाया।
मगर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर पाकिस्तान बल्लेबाजों का विकेट निकाल कोई भी लंबी साझेदारी नहीं होने दी। जिसका नतीजा ये रहा की पाकिस्तान ये मैच 16 गेंद शेष रहते 60 रनों से हार गई। Tom Latham को उनके महत्वपूर्ण 118 रनों की पारी के लिए Man of the Match से नवाजा गया।