Himani Narwal Murder Case Updates: हरियाणा के हिमानी नरवाल मर्डर केस में पुलिस को अबतक की सबसे बड़ी सफलता..
हरियाणा के रोहतक में हुए हिमानी नरवाल(Himani Narwal) हत्याकांड ने सबको हैरान कर दिया था।हिमांशी की लाश बीते 1 मार्च को एक सूटकेस में मिली थी. ये मामला और भी सुर्खियों में आ गया था जब लोगों को यह पता चला कि हिमानी नरवाल यूथ काँग्रेस से जुड़ी हुयी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने इस हत्याकांड के सबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम सचिन बताया जा रहा है। लेकिन इस गिरफ़्तारी से भी ज्यादा महत्वपूर्ण और चौकाने वाली बात है गिरफ्तार हुए आरोपी का हिमानी नरवाल को लेकर कबूलनामा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी का दावा है कि हिमानी नरवाल द्वारा उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था और लगातार पैसे की डिमांड की जा रही थी।बताते चलें कि अभी पुलिस द्वारा इस सबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी जानी बाकी है।
हिमानी नरवाल का मामला हाई प्रोफाईल होने कि एक वजह यह भी है कि हिमांनी नरवाल यूथ कांग्रेस की एक बेहद ही मुखर और सक्रिय सदस्या थी और इस बात की पुष्टी इस बात से भी होती है कि हिमानी हत्याकांड के बाद कई ऐसे फोटो वायरल हो रही है जिसमें हिमानी को राहुल गांधी के साथ देखा जा सकता है।
पुलिस ने हिमानी हत्याकांड(Himani Murder Case) को सुलझाने के लिए अपनी 5 से भी अधिक टीमें लगा रखी हैं और आज हुई इस गिरफ़्तारी के संबंध में जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस करने वाली है।इस मामले को लेकर अब राजनीति भी गरम होने लगी है. इस मामले में updates के लिए जुड़े रहें The Bharat bandhu साथ …