Heart Attack On Honeymoon: नवविवाहित जोड़े(Newly Married Couple) के लिए सुहागरात बनी अंतिम रात हार्ट अटैक से दोनों की मौत वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
किसी भी नवविवाहित जोड़े(Newly Married Couple) के लिए सुहागरात(Honeymoon) सबसे अहम होता है. क्योंकि यह एक ऐसी रात होती है जब नवविवाहित जोड़े पति-पत्नी(Husband Wife) के रूप में पहली बार एक दूसरे से मिलते हैं और शरीर और आत्मा का मिलन होता है. इस दिन का किसी भी नवविवाहित जोड़े को बेसब्री से इंतजार होता है. लेकिन अगर सुहागरात ही मौत की रात बन जाए तो या बेहद ही हैरान करने वाली बात होती है.
ऐसा कम ही देखने को मिला है कि नई जिंदगी के पहले दिन है नवविवाहित जोड़े की सारी खुशियों पर पानी फिर जाए और उनकी मौत हो जाए और मौत भी ऐसी कि जो सुने वही दंग रह जाए.
ताजा घटना यूपी के बहराइच की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पूरे घर में खुशी का माहौल था. नवविवाहित जोड़े एक दूसरे से मिलने के लिए बेकरार थे लेकिन सुहागरात पर ही दूल्हा और दुल्हन दोनों को दिल का दौरा पड़ और दोनों को ही मौत हो गई.
नवविवाहित जोड़े की सुहागरात पर दिल का दौरा पड़ने और मौत होने से आसपास के लोगों में तरह-तरह की बातें हो रही है तो वहीं इस मौत के पीछे पुलिस का भी बयान सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पुलिस अधिकारियों ने यह कहा है कि जिस कमरे में दूल्हा-दुल्हन थे उस कमरे में घुटन का माहौल था.
पुलिस की मानें तो सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन(Groom-Bride) दोनों की मौत होने के पीछे जो मुख्य वजह है वह कमरे में घुटन भरा माहौल था. लेकिन अभी पूरी तरह से यह बात साबित नहीं हो पाई है कि मौत के पीछे सिर्फ यही एक कारण था. पुलिस का कहना है कि कमरे में घुटन होने की वजह से ऑक्सीजन की कमी हुई होगी जिसके कारण दिल का दौरा पड़ा होगा.
इन सब बातों के बीच यह बात भी गौर करने वाली है कि आखिर घुटन भरे माहौल होने के बावजूद दूल्हा-दुल्हन ने अपने परिजनों से क्यों कुछ नहीं कहा और एक नहीं बल्कि दोनों की ही मौत हो जाए यह भी सोचने वाली बात है. वैसे अभी पुलिस की तफ्तीश जारी है और उम्मीद है कि आगे इस मौत के पीछे असल वजह क्या थी साफ हो पाएगी.
यहां एक बात गौर करने वाली है जब भी शादी विवाह का माहौल होता है तो लोगों की संख्या घर में ज्यादा हो जाती है. दूसरी तरफ जिस कमरे में नवविवाहित जोड़े को रखा जाए(Room For Newly Married Couple) उस कमरे में इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि वहां का वातावरण स्वच्छ हो साथ ही उसमें हवा के आने और जाने की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए. कमरा छोटा होने के बावजूद भी अगर छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दी जाए तो ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है.
दम घुटने की समस्या एक बहुत बड़ी समस्या है और यह समस्या और भी ज्यादा बड़ी हो जाती है जब मौसम गर्मी(Summer Season) का हो साथ ही वातावरण में नमी भी हो यानी उमस भरा वातावरण. उमस भरे वातावरण में सांस लेने में तकलीफ होना आम बात है. जब भी सांस लेने में तकलीफ हो तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत किसी खुली जगह पर जाना चाहिए.
कभी-कभी ऐसा भी होता है कि भीड़भाड़ और व्यस्तता के कारण लोग पानी की उचित मात्रा नहीं लेते हैं. जिस कारण पेट में गैस बनने लगता है और गैस बनने की वजह से भी घुटन सी महसूस होती है. अगर यह समस्या अधिक बढ़ जाए तो सांस लेने में काफी ज्यादा तकलीफ होने लगती है.
वैसे हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें हार्ट अटैक से ऐसी मौतें देखने को मिली है जो कि बेहद ही हैरान करने वाली थी. जैसा कि एक वीडियो इधर ही वायरल हुआ था जिसमें एक आदमी शादी की रस्म(Marriage Rituals) निभा रहा था. जिसमें वह दूल्हे को हल्दी(Haldi Ceremony) लगाने के लिए आया उसने जैसे ही हल्दी अपने हाथ में उठाई वह नीचे गिर पड़ा और तत्काल उसकी मौत हो गई. और भी कई मामले ऐसे हैं जिसमें दिल का दौरा अचानक पड़ा और व्यक्ति की मौत हो गई.
ऐसे मामलों में लोगों को सबसे पहले तो यह बात ध्यान देना चाहिए कि अगर थोड़ी भी घबराहट महसूस होती है तो इसे नजरअंदाज ना करें तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. एक बात और ध्यान देने वाली है कि अगर अचानक से किसी को दिल का दौरा पड़ता है तो उसे first-aid के रूप में सीपीआर(CPR) दी जानी चाहिए. इसमें दोनों हाथों से उसके सीने को दबाना और उसके मुंह में अपने मुंह से सांस भरना शामिल है.
यूपी बहराइच में हुई नव दंपति के हार्ट अटैक(Newly Married Couple Heart attack On Honeymoon) से मौत के बाद कुछ बातें और भी ध्यान देने योग्य है. यहां यह बता देना जरूरी है कि इन बातों का नव दंपति की मौत से कोई भी संबंध नहीं है. क्योंकि अभी तक मौत की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है यह सिर्फ इसलिए बताया जा रहा है कि लोग ऐसी गलतियां ना करें.
Precaution For Newly Married Couple On Honeymoon: याद रखें कि नवविवाहित जोड़े(Newly Married Couple) कभी-कभी खासकर सुहागरात को एक्साइटमेंट के लिए कुछ दवाओं का भी इस्तेमाल करते हैं. यह दवाएं मेडिकल शॉप पर अवैध तरीके से बेची जाती हैं. क्योंकि इन दवाओं का साइड इफेक्ट कुछ ज्यादा होता है और इसे लेने के बाद कभी-कभी यह दिल के दौरे जैसी घटनाएं भी हो जाती हैं.इसलिए बिना किसी चिकित्सक की सलाह के किसी भी प्रकार की दवा का इस्तेमाल ना करें. नवविवाहित जोड़े अगर इन छोटी-छोटी बातों का ख्याल रख कर ऐसी किसी भी परिस्थिति से बच सकते हैं.