GST On UPI Payments: UPI पेमेंट पर जीएसटी की अफवाह के बीच सरकार का आया बयान..
UPI Payments पर GST लगाने को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था, कई मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह कहा गया था कि सरकार आने वाले समय में यूपीआई से 2000 से अधिक का ट्रांजैक्शन पर जीएसटी लगाने वाली है.जैसे ही यह खबर सामने आई टॉप ट्रेंड करने लगी.
मालूम हो कि भारत सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रही है, ऐसे में भारत में डिजिटल पेमेंट को लेकर जागरूकता भी बढ़ती जा रही है और लोग अधिक से अधिक डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं, क्योंकि यह बेहद ही सुविधाजनक है. डिजिटल पेमेंट करने के लिए लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि सरकार आने वाले दिनों में ₹2000 से अधिक के ट्रांजैक्शन पर 18% जीएसटी लगाया जा सकता है.
जैसे ही यूपीआई पेमेंट पर जीएसटी लगाने की बात सामने आई तो लोग सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना करने लगे, लोगों का कहना था कि सरकार ने पहले तो डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया और जब लोग इस पर निर्भर होने लगे तो सरकार इस पर जीएसटी लगाकर जनता को दोहरी मार मार रही है.
अफवाहों का बाजार गर्म होने के बाद सरकार की तरफ से भी इस मामले पर सफाई आई है, सरकार ने अपनी तरफ से यह साफ किया है कि यूपीआई पेमेंट पर जीएसटी लगने जैसी कोई भी बात सिर्फ अफवाह है इसके अलावा कुछ भी नहीं. सरकार ने आगे कहा कि सरकार के सामने ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं आया है और ना ही सरकार ने ऐसे किसी भी प्रस्ताव को मंजूरी दी है.सरकार की तरफ से यूपीआई पेमेंट पर किसी भी प्रकार के जीएसटी को नहीं लगाए जाने के बयान आने के बाद जनता ने भी राहत की सांस ली है.