Group Captain Varun Singh RIP: देश के महान सपूत ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह नहीं रहे.CDS बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुए थे घायल.
सीडीएस बिपिन रावत हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह(Group Captain Varun Singh) ने भी आज दम तोड़ दिया. इस प्रकार सीडीएस बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर में सवार सभी 14 लोगों की मौत हो गई.
मालूम हो कि 8 दिसंबर को सीडीएस बिपिन रावत MI17 V5 हेलीकॉप्टर से कन्नूर से वेलिंगटन जा रहे थे. इसी दौरान उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया और उसमें सवार सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी.
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो कि इस दुर्घटना के बाद जिंदा बचे थे. पहले उनका इलाज वेलिंगटन में ही चला उसके बाद बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु भेजा गया था.
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह 85% तक जल चुके थे. जिसके बाद उनके बचने की संभावना कम ही थी लेकिन देश के महान सैनिक ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने अंतिम क्षण तक हिम्मत नहीं हारी और मौत से लड़ते रहे.
देश के लिए यह बेहद ही दुखद खबर है कि देश ने अपने 13 महान सिपाहियों को खो दिया. अगर बात बिपिन रावत की करें तो वह देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थे.