Gadar 2 Box Office Collection: ग़दर 2 की पहले दिन की कमाई पर सलमान खान का रिएक्शन

Gadar 2 Box Office Collection
Share

Gadar 2 Box Office Collection: ग़दर 2 ने अपने पहले दिन की कमाई से आलोचकों का किया मुंह बंद जानिए सलमान खान ने क्या कहा

Gadar 2 First Day Collection: गदर 2 कल 10 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है. रिलीज होने के पहले दिन ही यानी ओपनिंग डे पर  गदर 2 ने अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. Gadar 2 ने OMG 2 को भी काफी पीछे छोड दिया है. गदर 2 की कमाई सुनकर सभी हैरान हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सनी देओल(Sunny Deol) की ग़दर 2 ने पहले दिन ही 40 करोड़ तक की कमाई कर ली है. जबकि इस फिल्म के बजट की बात करें तो यह 100 करोड़ की बताई गई है.

Salman Khan’s Reaction On GADAR 2 Collection:  बॉलीवुड के भाई जान कहीं जाने वाले सलमान खान ने ग़दर 2 की दमदार कमाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ग़दर 2 ने जिस प्रकार से पहले दिन ही पठान को छोड़कर सभी फिल्मों को पीछे कर दिया है. उसे देखते हुए सलमान खान की प्रतिक्रिया स्वाभाविक भी लग रही है. लेकिन ऐसा कम ही देखा जाता है जब सलमान खान किसी अन्य फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं.

सलमान खान ने कहा है कि ढाई किलो का हाथ इक्वल्स 40 करोड़ की ओपनिंग.. बाद में वह सनी देओल को धन्यवाद भी देते हैं. बताते चलें कि गदर 2 को लेकर अधिकतर फिल्म क्रिटिक्स के विचार पॉजिटिव नहीं थे. यानी उनका यह कहना था कि यह फिल्म औसत से ज्यादा कुछ भी नहीं कर पाएगी. जब पहले दिन फिल्म रिलीज हुई तो उस दिन भी अधिकतर फिल्म रिव्यू यही बता रहे थे कि ग़दर 2 कुछ खास नहीं रही.

OMG 2 Vs Gadar 2 के बारे में भी  बात करना जरूरी है. गदर2 ने अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 को काफी पीछे छोड़ दिया है. ओएमजी 2 को लेकर दर्शकों का प्यार उस प्रकार नहीं उमड़ा जैसा कि सोचा जा रहा था. लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि गदर2 आगे भी अपने प्रदर्शन को बरकरार रखेगी.

गदर2 की जो 40 करोड़ की कमाई की बात हो रही है वह भी पहले दिन की कमाई यानी ओपनिंग डेय पर तो उसमें लगभग 18 करोड़ की कमाई एडवांस बुकिंग से हुई है. इसलिए यह कहना की गदर2 आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करेगी अभी जल्दबाजी होगी. वहीं ओएमजी 2 के लिए यह कहना कि यह फिल्म फ्लॉप हो चुकी है वह भी जल्दबाजी होगी.

ओएमजी 2 में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की जबरदस्त एक्टिंग है जिसे कि नकारा नहीं जा सकता है तो वहींं  गदर 2 में सनी देओल ने धांसू एक्शन सीन किए हैं जिसको लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है. लेकिन इस फिल्म में अमीषा पटेल के साथ-साथ जीतू यानी उत्कर्ष शर्मा के रोल को लेकर जनता में कुछ खास उत्साह नहीं देखा गया.

ग़दर 2 की कहानी की बात करें तो यह हिंदुस्तान पाकिस्तान के बीच हुए  युद्ध की त्रासदी झेल रहे प्रेमी जोड़े और उसका बच्चा जो कि अब बड़ा हो चुका है लेकिन पाकिस्तान में फंस गया है और उसे हिंदुस्तान लाने की कवायद की जा रही है, इस पर आधारित है और इसी कवायद में सनी देओल ने दमदार एक्शन रोल प्ले किया है.

Gadar 2 Film Review: सनी देओल के एक्शन सीन की बात करें तो फिल्म Gadar 2 के सेकंड हाफ में दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. सनिदेवल कभी हथौड़े से कार तोड़ते हैं तो कभी पहिया उठाकर फेंकते हैं लेकिन पाकिस्तान को लेकर कभी भी कोई आपत्तिजनक बात  इस फिल्म में नहीं कही गई हैं.सनी देओल के कुछ डायलॉग इतने दमदार हैं कि जिसके बाद हॉल में तालियों की आवाज गूंजने लगती है.लेकिन गदर 2 में हैंड पंंप वाले सीन को बदल दिया गया है. यहां हैंड पंप को उखाडा नहीं गया है सिर्फ हैंड पंप का डर दिखाया गया है.

 

 

 

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा