Flying Kiss Controversy: राहुल गांधी के Flying Kiss मामले पर संंसद में बवाल लोकसभा अध्यक्ष से महिला सांसदों की शिकायत हो सकती है कार्रवाई
राहुल गांधी की संंसद सदस्यता अभी-अभी बहाल हुई है लेकिन एक बार फिर से राहुल गांधी विवादों में घिरते नज़र आ रहे है. यह मामला उनके कथित अमर्यादित आचरण(Flying Kiss Controversy) को लेकर है. लोकसभा की कई महिला सांसदों ने कहा है कि राहुल गांधी ने Flying Kiss देकर बेहद ही स्तरहीन आचरण का परिचय दिया है.
महिला सांसदों द्वरा लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत: महिला सांसदों का कहना है कि संसद में सिर्फ पुरुष ही नहीं होते और ऐसे में राहुल गांधी द्वारा किया गया आचरण किसी भी नजरिये से सही नहीं ठहराया जा सकता है. इस संबंध में विपक्ष की महिला सांसदों द्वरा लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत भी की गई है. अब देखना यह है कि इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष क्या कार्रवाई करते है. इस सबंध में संंसद BJP मंत्री स्मृति ईरानी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
#WATCH जिनको आज मुझसे पहले(राहुल गांधी) वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया उन्होंने जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए। यह केवल एक स्त्रीद्वेषी व्यक्ति ही हो सकता है जो उस संसद में संसद की महिला सदस्यों के रहते हुए फ्लाइंग किस दे। ऐसे गरिमाविहीन आचरण को इस देश के सदन में कभी नहीं… pic.twitter.com/VNAw0EwFbs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
लेकिन यह तय है कि इस घट्ना को लेकर राहुल गांधी की मुश्किलें बढ सकती है. वैसे भी भाजपा मणिपुर को लेकर काफी परेशान है और ऐसे में वह विपक्ष को घेरने का कोई भी ऐसा मौका हाथ से नहीं जाने देगी. बताते चले कि राहुल गांधी को लेकर संंसद में कई ऐसे मौके पहले भी आए हैं जब उन्हें अपने आचरण को लेकर आलोचना का सामना करना पडा.