Fire Inside Tourist Coach Of Train: लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन मदुरई में भीषण आग की चपेट में 9 की मौत प्राइवेट कोच में चल रही थी प्राइवेट पार्टी

Fire Inside Tourist Coach Of Train
Share

Fire Inside Tourist Coach Of Train:लखनऊ से  रामेश्वरम जा रही ट्रेन मदुरई में भीषण अग्निकांड 9 लोगों की मौत प्राइवेट कोच में प्राइवेट पार्टी करने का मामला

Madurai Train Fire inside Tourist Coach : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ(Lucknow) से रामेश्वरम(Rameshwaram) जा रही ट्रेन जब मदुरई स्टेशन(Madurai Station) पहुंची तभी  ट्रेन के एक प्राइवेट कोच  में सवार लोग भीषण आग की चपेट में आ गए. जिसके कारण अभी तक प्राप्त सूचनाओं के अनुसार 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से भी अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. आग लगने के पीछे रेलवे की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन के जिस कोच में आग लगी है वह एक प्राइवेट कोच था. और उसमें लोग अवैध रूप से खाना पकाने का सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे थे.

प्राइवेट कोच में प्राइवेट पार्टी : इसे रेलवे की घोर लापरवाही इसलिए कहीं जाएगी क्योंकि रेलवे के नियम के अनुसार ट्रेन में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है. अभी कुछ दिन पहले ही एक व्यक्ति ने अपने साथ यात्रा कर रहे अन्य ट्रेन यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर आग लगा दी थी. जिसके बाद रेलवे प्रशासन की चौतरफा आलोचना हुई थी कि आखिर कोई व्यक्ति जलनशील पदार्थ लेकर ट्रेन में कैसे सवार हो सकता है.

आज फिर से लखनऊ से मदुरई  जा रही ट्रेन संख्या 16730 मदुरई पुनल्लूर एक्सप्रेस के प्राइवेट कोच में भीषण अग्निकांड बतलाता है कि रेलवे अभी भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंध नहीं है. सवाल यह है कि रेलवे  ने यह तो व्यवस्था दे दी की कोई भी पार्टी प्राइवेट कोच को बुक कर सकता है और उसमें लोगों को ले जा सकता है लेकिन रेलवे को इससे पहले या तय करना होगा कि प्राइवेट कोच में सवार होने वाले लोग अपने साथ कहीं कोई अवैध पदार्थ या फिर अन्य प्रतिबंधित सामान तो नहीं ले जा रहे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस ट्रेन में या हादसा हुआ उसके प्राइवेट कोच में 65 यात्री सवार हुए थे. जब यह ट्रेन मदुरई पहुंची तो यार्ड में खड़ी थी जहां पर उसमें सवार लोगों के लिए चाय(Tea) और नाश्ते(Breakfast) का प्रबंध किया जा रहा था और इसके लिए अवैध रूप से ले जाए गए घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी दौरान प्राइवेट कोच में आग लगी और कई यात्रियों की जान चली गई.

लखनऊ से  रामेश्वरम जा रही ट्रेन में हुए इस अग्निकांड(Madurai Train Fire) के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर (Railway Helpline Number) भी जारी किया है. रेलवे द्वारा जारी  हेल्पलाइन नंबर हैं 801568195 एवं 9360552608. अगर किसी भी व्यक्ति को इस दुर्घटना(Accident) संबंधित कोई जानकारी लेनी हो तो इस नंबर पर फोन कर सकते हैं.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा