Filmfare Awards 2023 Alia Bhatt Best Actor: फिल्म फेयर अवार्ड में आलिया भट्ट का जलवा जीता बेस्ट एक्टर फीमेल का अवार्ड गंगूबाई काठियावाड़ ने मचाया धमाल
Filmfare 2023 Alia Bhatt Best Actor:फिल्म फेयर अवार्ड 2023 की शुरुआत हो चुकी है. यह अवॉर्ड सेरेमनी मुंबई में आयोजित किया जा रहा है. आलिया भट्ट के चाहने वालों के लिए आज यह खुशी का दिन है.आलिया भट्ट को बेस्ट एक्टर फीमेल के लिए चुन लिया गया है. उनको या अवार्ड उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ के लिए दिया गया है.
इस अवॉर्ड सेरेमनी को सलमान खान के साथ आयुष्मान खुराना होस्ट कर रहे हैं. वहीं इस अवॉर्ड सेरेमनी में आलिया भट्ट का ब्लैक ड्रेस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.फिल्मफेयर अवार्ड 2023 में आलिया भट्ट ब्लैक ड्रेस में नजर आई. रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट का ब्लैक ड्रेस में आना उनके फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है.
बताते चलें कि आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में कई नॉमिनेशन मिले थे और इसी फिल्म के लिए आलिया भट्ट का नाम बेस्ट फीमेल एक्टर इन लीडिंग रोल के लिए नॉमिनेट किया गया था.
अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार आलिया भट्ट को फिल्मफेयर अवार्ड 2023 में बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल फिमेल के लिए चुन लिया गया है.आज इसी अवॉर्ड फंक्शन में बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जानवी कपूर ने ग्रीन ड्रेस में फोटो शूट कराया या फोटोशूट भी काफी वायरल हुआ रेड कारपेट पर हर कोई चाहता है कि अपना एक अलग अंदाज पेश करें.