Elvish Yadav Rave Party Case: एल्विश यादव पर रेव पार्टी में जहरीले सांपों के जहर का इस्तेमाल करने के आरोप पांच गिरफ्तार कई कोबरा और अन्य सांप भी बरामद
Elvish Yadav Rave Party: बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को लेकर एक शर्मसार करने वाली घटना का खुलासा हुआ है. एल्विश यादव पर यह आरोप है कि वह रेव पार्टियों का आयोजन करता था और इस पार्टी में विदेशी लड़कियों को बुलाया जाता था साथ ही पार्टी में नशे के लिए जहरीले सांपों के जहर का इस्तेमाल किया जाता था. जहरीले सांपों में कोबरा भी शामिल है जो की एक संरक्षित प्रजाति है.
पांच कोबरा एक अजगर और अन्य कई सांप बरामद: पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच कोबरा एक अजगर और अन्य कई सांप बरामद किए हैं. यह सभी जीव वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित हैं. एल्विश यादव और अन्य पांच पर यह आरोप है कि यह लोग नोएडा में विभिन्न फार्म हाउस में रेप पार्टियों का आयोजन करते थे और इन पार्टियों में विदेशी लड़कियों को भी बुलाया जाता था. साथ ही पार्टी में नशे के लिए जहरीले सांपों के जहर का इस्तेमाल किया जाता था मौके से 5 मिली लीटर सांप का जहर भी बरामद हुआ है.
एल्विश यादव की कथित रेव पार्टी का कैसे हुआ खुलासा: बिग बॉस विनर एल्विश यादव पर विदेशी लड़कियां जहरीले सांपों के साथ पार्टी करने के आरोप लगे हैं. जहरीले सांपों के जहर का इस्तेमाल कथित रूप से रेव पार्टी में नशे के लिए जाता था. एक ऐसी ही पार्टी का आयोजन नोएडा में किया गया एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद यह बड़ा खुलासा हुआ है. एल्विस यादव और अन्य के द्वारा कथित रूप से आयोजित किए जाने वाले रेव पार्टी का खुलासा एक स्टिंग ऑपरेशन के द्वारा हुआ जिसमें प्रमुख भूमिका निभाई सांसद मेनका गांधी की संस्था PFA के एक अधिकारी ने.
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा हुआ है कि मेनका गांधी की संस्था PFA जो की पशु पक्षियों के संरक्षण से जुड़ी हुई एक संस्था है उसके एक अधिकारी को यह गुप्त सूचना मिली थी कि नोएडा में फार्म हाउस(Farm House) पर संरक्षित सांपों के जहर का इस्तेमाल रेप पार्टियों में किया जाता है. उस अधिकारी ने नोएडा पुलिस को इस बात की सूचना दी.
इस अधिकारी ने कथित रुप से ग्राहक बनकर एल्विश यादव से बात की. एल्विश यादव ने एक एजेंट राहुल का नंबर दिया जो कि ऐसे रेव पार्टियों के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाता था. राहुल ने नोएडा के सेक्टर 51 के एक होटल का पता दिया और सबको वहां पहुंचने के लिए बोला गया.
जब यह लोग मौके पर पहुंचे तो इन्होंने राहुल से जहरीले सांपों को दिखाने के लिए कहा तब राहुल ने जहरीले सांपों को और उनके जहर को इन लोगों को दिखाया. पार्टी में विदेशी लड़कियां को भी लाया जाता था. एल्विश यादव समेत अन्य पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के विभिन्न धाराओं और आईपीसी की धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस घटना में जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं राहुल जिस पर यह आरोप है कि एल्विश यादव ने इसका नंबर मुहैया कराया था, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ. इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाईकी जा रही है.मालूम हो कि एल्विस यादव मौके पर मौजूद नहीं था.