Elvish Yadav Rave Party :एल्विश यादव रेव पार्टी मामले में मेनका गांधी का बड़ा खुलासा कहा इस लड़के पर पहले से थी नजर किसी की सच्चाई का पता पहले नहीं चलता
Youtuber Elvish Yadav Rave Party Case:एल्विश यादव रेव पार्टी मामले में अब मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. उन पर यह आरोपी की वह रेव पार्टियों में खतरनाक और संंरक्षित सांपों और उसके जहर की सप्लाई करते थे. इस संबंध में एल्विश यादव सहित पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. लेकिन अब इस मामले को लेकर मेनका गांधी(Maneka Gandhi) ने बड़ा खुलासा किया है.
बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने एलविश यादव के खिलाफ मोर्चा संभालते हुए मीडिया से बातचीत के दौरान यह बतलाया कि एल्विश यादव पर उनकी नजर बहुत पहले से थी. जब एलविश यादव वीडियो में सांप के साथ नजर आता था उसी समय से इस पर निगरानी रखी जा रही थी. मेनका गांधी ने बतलाया कि जो सांप वीडियो में दिखाई देते थे वह सभी के सभी संरक्षित प्रजाति के थे.
किसी की सच्चाई का पता पहले नहीं चलता: मेनका गांधी ने कहा कि किसी की सच्चाई का पता पहले नहीं चलता और आजकल लोग फेमस होने के लिए अपनी सभी हदें पार कर रहे हैं. मेनका गांधी ने साफ कहा कि एल्विश यादव को ट्रैप करने के लिए उनकी संस्था ने एक बड़ी भूमिका निभाई है. मेनका गांधी का कहना है कि एलविश यादव जैसे लोग इस समाज को गुमराह कर रहे हैं और समाज को नशे के कारोबार से बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं.
एल्विश यादव की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई: बताते चलें कि एल्विस यादव सहित पांच लोगों पर नोएडा सेक्टर 49 पुलिस ने कानून की विभिन्न गंभीर धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. एल्विस यादव की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है.कई जगह यह खबर चालाई जा रही हैं ये गिरफ्तार हो गये हैं जो कि पूरी तरह से झूठी खबर है.ऐसे खबरों को लेकर एल्विश यादव ने भी गुस्सा जाहिर किया किया है.
Elvish Yadav की मामले पर सफाई: एल्विश याद ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है. एल्विश यादव ने कहा है कि रेव पार्टी मामले में एक प्रतिशत भी सत्यता नहीं है. यह पूरी तरह से मनगढ़ंत कहानी है और मुझे फंसाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. लोग मेरी सफलता से जलते हैं और मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.एल्विस यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुहार लगाई है.
सोशल मीडिया पर एल्विश यादव के सपोर्ट में उतरे लोग: अब सोशल मीडिया पर एल्विश यादव के सपोर्ट में उनके चाहने वाले उतर आए हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एल्विश यादव को नहीं घबराने के लिए कहा है. उनका कहना है कि भाई तुम टेंशन मतन लो सब ठीक हो जाएगा.लेकिन अब यह मामला इतना सीधा नहीं लग रहा क्योंकि मेनका गांधी ने जिस प्रकार से एल्विश यादव पर आरोप लगाए हैं वह बेहद ही गंभीर हैं और पुलिस भी इस मामले को लेकर तवा तोड़ छापेमारी कर रही है.अब देखना यह है कि एल्विस यादव पर रेव पार्टी मामले में आगे क्या कार्यवाही होती है.
पार्टी में एल्विश यादव मौजूद नहीं था: यहां यह बताना जरूरी है कि जिस समय Noida पुलिस ने छापेमारी की उस समय पार्टी में एल्विश यादव मौजूद नहीं था. एल्विश यादव पर यह आरोप है कि वह रेप पार्टियों में सांप के जहर की सप्लाई करता है और यह सप्लाई गुड़गांव और नोएडा के कई फार्म हाउस पर रेव पार्टियों के दौरान किया जाता है.