Diwali 2023 Special: दिवाली 2023 मनीष कश्यप(Manish Kashyap) के लिए बेहद खास जानिए जेल या घर कहां मानाएंगे दीपावली
Diwali 2023 Celebration: दिवाली 2023 की तैयारी पूरे देश में जोरों पर है.रौशनी का यह त्यौहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा.इस बीच बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनिष कश्यप(Youtuber Manish Kashyap) को कोर्ट से जमानत मिलने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(NSA) के हटाये जाने से उनके प्रशंकों में जहां एक तरफ खुशी का महौल है तो वहीं दूसरी तरफ सबके मन यह सवाल भी है की मनीष कश्यप की दीपावली कहां बीतेगी जेल में या घर पर.
बताते चले कि मनीष कश्यप को मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच से राहत मिली है जबकि उनपर बिहार में भी कई मामले दर्ज़ हैं जिसमें अभी कोई राहत नहीं मिली है. ऐसे में यह तो तय है कि मनीष कश्यप की इस बार की दिवाली पटना के बेऊर जेल में ही बीतेगी. हां ये जरूर है कि NSA हटने से और तमिलनाडु मामले में हाई कोर्ट से जमानत मिलने से एक बहुत बडे संकट से फौरी तौर पर मनीष कश्यप को राहत मिल गई है.
मनीष कश्यप ने करीब 8 महीने पहले यानि बीते 18 मार्च को बिहार पुलिस के सामने सरेंडर किया था और उसी समय से जेल में बंद हैं.यहां ये बताना जरूरी है कि मनीष कश्यप पर बिहार में कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज़ हैं और इन्हीं मामलों में उन्होंंने सरेंडर किया था. बिहार पुलिस के सामने सरेंडर करने के बाद तमिलनाडु पुलिस उन्हें तमिलनाडु लेकर गई थी उनपर तमिलनाडु में बिहारी मज़दूरों को लेकर फर्जी वीडियो का मामला दर्ज़ है.