Delhi Saket Court Firing Video Viral: दिल्ली साकेत कोर्ट परिसर में प्रयागराज जैसी घटना वकील के भेष में महिला पर बरसाई गोलियां महिला की हालत गंभीर सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल
Delhi Saket Court Firing: दिल्ल्ली के साकेत कोर्ट में महिला पर गोलीबारी की घटना ने सबको हैरान कर दिया है. यह घटना आज सुबह 10- 10.30 बजे के करीब की है. जब दिल्ली साकेत कोर्ट(Saket Court) परिसर में एक महिला को वकील के भेष में आए एक शख्स ने गोलियों से छलनी कर दिया. हत्या की नीयत से की गई गोलीबारी में महिला को तीन गोलियां लगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दो गोली महिला के पेट मेंं लगी जबकी एक गोली महिला के हाथ में लगी है. महिला की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है. महिला के साथ- एक वकील को भी गोली लगी है.
दिल्ली साकेत कोर्ट में गोलीबारी की इस घटना को लेकर अब राजनीती भी शुरु हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके लिये केंद्र सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल पर निशाना साधा है और इस घटना का वीडियो भी शेयर किया है.अरविंद केजरीवाल ने तो यहां तक कहा कि अगर दिल्ली का प्रशासन नहीं संभाल पा रहेंं है तो अपना त्यागपत्र दे देना चाहिए.
Note: हम (The Bharat Bandhu) साकेत कोर्ट की गोलीबारी (Saket Court Firing) की घटना का वीडियो यहां पोस्ट नहीं कर सकते हैंं क्योंकि ये बेहद ही डरावना और विचलित करने वाला है.
साकेत कोर्ट परिसर में हुई इस गोली बारी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वहीं इस घटना के बाद आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है.लोग कोर्ट परिसर में इस प्रकार की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं इस घट्ना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार जिस महिला को गोली मारी गई है उसका नाम राधा और उम्र 40 साल है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि आरोपी एक वकील है और इसका नाम कामेश्वर है.आरोपी और महिला आपस में परिचित हैं इसकी भी जानकारी मिली है. महिला और आरोपी के बीच पहले से विवाद चल रहा था और शायद इसी विवाद के कारण उसने महिला को गोली मारी ऐसी आशंका जतायी जा रही है.
Delhi Saket Court Firing Update: दिल्ली साकेत कोर्ट फायरिंग मामले में एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है और ये खुलासा उस महिला के संबंध में है जिसे आज गोली मारी गई. दिल्ली पुलिस के अनुसार इस महिला पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. यह महिला लोगों से पैसे डबल करने के नाम पर ठगी करने की आरोपी भी है. पुलिस के अनुसार आरोपी से महिला ने कथित तौर पर पैसे डबल करने के नाम पर ठगी की थी और इस कारण दोनों में अनबन थी , आरोपी साकेत कोर्ट मेंं ही वकील है.लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा कही गई इन सब बातों के बावजूद आरोपी कोर्ट परिसर(Saket Court) में हथियार के साथ कैसे दाखिल हुआ और भारी सुरक्षा के बीच महिला पर गोली चलाने की हिम्मत कैसे जुटा पाया ये सारे सावाल परेशान करने वाले हैं.