LOCKDOWN IN DELHI
DELHI के CM अरविंद केजरीवाल ने COVID-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली में फिर से LOCKDOWN लगाने की घोषणा कर दी है.आज रात से लेकर अगले सोमवार तक दिल्ली में lockdown रहेगा.
WEEKEND CURFEW लगाए जाने के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि दिल्ली में lockdown जैसी परिस्थिति उत्पन्न हो रही है लेकिन सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन लगाने से इनकार किया था.
वहीं आज CM केजरीवाल ने कहा है कि लॉकडाउन लगाने का निर्णय बहुत ही कठिन था लेकिन संक्रमण की बढ़ती तेज रफ्तार को देखते हुए यह फैसला लेना जरूरी था .
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal appeals to the migrant labourers. He says, "I appeal to you with folded hands. It's a small lockdown, only for 6 days. Don't leave Delhi & go. I'm very hopeful that we won't need to further extend the lockdown…Govt will take care of you." pic.twitter.com/OsFCytHCNu
— ANI (@ANI) April 19, 2021
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने खासकर मजदूर वर्गों से कहा है कि वे दिल्ली में ही बने रहें यह लॉकडाउन बहुत ज्यादा लंबा नहीं होगा और जहां तक हो सकेगा वह मजदूरों की मदद करेंगे.
उन्होंने इस बात को स्वीकारा है कि लॉकडाउन से सभी वर्गों को नुकसान उठाना पड़ता है और लॉकडाउन इस महामारी का समाधान भी नहीं है. लेकिन एहतियातन कुछ दिनों के लिए ऐसा करना जरूरी था.
मालूम हो कि दिल्ली में बीते दिन लगभग 24 हजार के करीब नए CORONA संक्रमित मिले थे वहीं 161 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई थी.
DELHI LOCKDOWN से जुड़ी जानकारी क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद
आज रात 10:00 बजे से सोमवार 26 अप्रैल की सुबह 5:00 बजे तक 6 दिनों के लिए दिल्ली में लोक डाउन रहेगा.लेकिन लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी.
खाने-पीने की दुकानें, मेडिकल स्टोर इत्यादि खुले रहेंगे. शादी विवाह के आयोजनों में 50 लोगों को जाने की छूट होगी लेकिन उसके लिए e-pass लेना जरूरी होगा.
अगले 6 दिनों तक लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट ऑफिसों को work from home से काम चलाना होगा. वहीं सरकारी ऑफिसों में 50% अधिकारी ही आ सकेंगे.
मेट्रो और बस सेवाएं 50% यात्री क्षमता के साथ जारी रहेंगी एवं रेलवेय स्टेशन और एयरपोर्ट जाने वाले यात्री अपना टिकट दिखा कर जा सकते हैं. बैंक और ATM को भी खुला रखा जाएगा. वहीं धार्मिक स्थलों को भी बंद नहीं किया जा रहा है लेकिन श्रद्धालुओं के जाने पर पाबंदी रहेगी..
महामारी के दौर में भी कुछ ऐसी खबरें जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी..
जहां एक और देश में सभी राज्य एक बार फिर से पाबंदियों को बढ़ाते जा रहे हैं वहीं चुनावी राज्यों में कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता की कमी और लापरवाही का संगम देखने को मिल रहा है.
क्या पक्ष क्या विपक्ष सभी प्रचार अभियान में जुटे हैं कल जब अमित शाह से यह सवाल किया गया कि कोरोना महामारी के इस दौर में जब कुंभ जैसे मेले को स्थगित करने की बात कही जा रही हो और संत महात्मा भी इसके अनुसरण केलिए प्रतिबद्धता दिखा रहे हों तो वहीं चुनाव प्रचार में इतनी भीड़ जमा करना कहां तक तर्कसंगत है.
अमित शाह ने बड़ी ही साफगोई से जवाब दिया कि जहां कुंभ और चुनाव नहीं भी हो रहे हैं वहां भी तो मामले बढ़ रहे हैं और चुनावी राज्यों में चाहे वह बंगाल हो या तमिलनाडु अन्य राज्यों की तुलना में मामले बहुत कम हैं.
बंगाल: नादिया में अमित शाह का रोड शो#WestBengal #WestBengalPolls #Elections #AmitShah #ATPhotoBlog (Credit: PTI) pic.twitter.com/mlC0DaWx5A
— AajTak (@aajtak) April 18, 2021
लेकिन अगर बारीकी से पड़ताल की जाए तो यह बात सामने आती है कि बंगाल में मामले कम आने के पीछे एक महत्वपूर्ण वजह है यहां जांच का कम होना. अगर जांच के ट्रेंड को देखें तो बंगाल में मार्च और शुरूआती अप्रैल के महीने में औसतन 20 -25 हजार के करीब ही जांच किए जा रहे थे और जैसे-जैसे testing की रफ्तार बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे covid-19 के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं.
यहां तक कि अब बंगाल में मामले आठ हजार के करीब आ रहे हैं. इस प्रकार गृह मंत्री का यह कहना कि चुनाव से कोरोना का कोई लेना-देना नहीं है कहीं से भी तर्कसंगत नहीं मालूम पड़ता .अगर ऐसा है तो फिर किसी भी पाबंदी को लगाने का कोई अर्थ नहीं रह जाता.
वहीं महामारी के दौर में भी कुछ अस्पताल ,नर्सिंग होम अपनी मोटी कमाई को और बढ़ाने में लगे हुए हैं.
.@BannaGupta76 जी, कृपया मामले का संज्ञान लेते हुए ऐसे मनमानियों/गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में कदम उठायें एवं कड़ी कार्रवाई करें। https://t.co/a8zbCw76v7
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 18, 2021
ताजा मामला झारखंड की राजधानी रांची का है जहां पर एक अस्पताल में एक मरीज का एक दिन का बिल लगभग एक लाख के आसपास का बनाया गया. जिसके बाद CM हेमंत सोरेन ने इस खबर को RETWEET करते हुए तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया.
लॉक डाउन की घोषणा होते ही मयकदों पर भीड़ जमा होने लगी..
बशीर बद्र ने शायद ठीक ही कहा है..
न तुम होश में हो न हम होश में हैं
चलो मय-कदे में वहीं बात होगी
#WATCH Delhi: A woman, who has come to purchase liquor, at a shop in Shivpuri Geeta Colony, says, "…Injection fayda nahi karega, ye alcohol fayda karegi…Mujhe dawaion se asar nahi hoga, peg se asar hoga…" pic.twitter.com/iat5N9vdFZ
— ANI (@ANI) April 19, 2021
इस भीड़ में एक महिला ने तो यहां तक कह दिया इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा यह शराब फायदा करेगी. मुझ पर दवाइयों का असर नहीं पैग का असर होगा.
https://www.thebharatbandhu.com/all-post/news-update/bihar-curfew-cm-nitishkuma/