DC Vs RR: मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc) का सुपर ओवर में सुपर दम..दिल्ली कैपिटल्स(DC) की रोमांचकारी जीत..
DC Vs RR:आज IPL 2025 का 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स(DC) बनाम राजस्थान रॉयल्स(RR) खेला गया, दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, और अंत तक हार नहीं मानी। इसके बाद शुरू हुआ सुपर ओवर(Super Over) का दौर, सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मोर्चा संभाला मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc) ने और ऐसी धारदार गेंदबाजी की की राजस्थान रॉयल्स के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया और साथ ही विजय श्री के सूत्राधार भी बने.
आज पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 188 रन बनाए, जिसका सामना करने के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम उतरी और उसने भी निर्धारित 20 ओवर में 188 रन बनाए, जिस कारण जीत और हार का फैसला करने के लिए सुपर ओवर का दौर शुरू हुआ.
सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स की टीम दो विकेट खोकर (रियान पराग और हेटमायर) 11 रन ही बना पाई, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स(DC) की तरफ से पहली बॉल पर केएल राहुल(KL Rahul) ने दो रन जोड़ा, दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर बेहद चतुराई से एक और रन लेकर टीम का स्कोर 7 रन कर लिया, अब जीत के लिए 3 बॉल पर 5 रन कि जरूरत थी, जिसे एक जोरदार छक्का जड़कर पूरा किया स्टब्स ने। बताते चले कि राजस्थान रॉयल्स(RR) की तरफ से सुपर ओवर की जीममदारी संदीप शर्मा को सौंपी गई थी.