Crow Man Of India Video Viral: अक्कू भाई(Akku Bhai) का कमाल एक आवाज पर खाली आसमान कौवे से भर जाता है.. भोपाल के एक शख्स का वीडियो हो रहा है इंटरनेट पर वायरल
इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स खुले आसमान के नीचे अपने मुंह से कुछ आवाज निकालता है उसके बाद साफ आसमान में अचानक से कौवौं का झुंड नजर आने लग जाता है.
सोशल मीडिया की मानें तो यह शख्स भोपाल का रहने वाला है और इस शख्स का नाम अक्कू भाई है. इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. देखिए इस वीडियो में कैसे यह शख्स अपने मुंह से कौवे जैसी आवाज निकालता है उसके बाद इसकी आवाज पर पूरे आसमान में जहां जहां भी नजर जाए कौवे और सिर्फ कौवे ही नजर आते हैं.
जिनके एक आवाज़ पर कौवे झुंड में आते हैं।
मिलिए भोपाल के अक्कू भाई से। pic.twitter.com/grnPGx17Ku
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) February 25, 2023
आरिफ और सारस की कहानी: अभी हाल में ही एक सारस पक्षी का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कि एक शख्स मोटरसाइकिल पर आगे-आगे जाता है और एक सारस पक्षी जिसका आकार की अन्य पक्षियों के मुकाबले बहुत बड़ा होता है वह उसका पीछा करता जाता है. उस शख्स ने इस सारस पक्षी के अपने प्रति प्रेम की कहानी भी सुनाई.
उसने बताया कि यह सारस पक्षी एक दिन उसे अपने खेत में घायल अवस्था में मिला था.उसके बाद वह इस पक्षी को अपने घर ले गया और इस पक्षी का इलाज किया इलाज करने के बाद कुछ दिनों तक इसे अपने घर में रखा और इसे खाना देने लगा. जब यह ठीक हो गया तो उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. लेकिन जैसे ही वह घर आया या पक्षी भी उसके साथ साथ उसके घर आ गया.
इस शख्स का दावा है कि यह पक्षी अब उसे छोड़कर कहीं नहीं जाता और जाता भी है तो दिन भर के लिए अपने अन्य दोस्तों से मिलकर फिर शाम ढले इसके पास चला आता है. पक्षी प्रेम का ऐसा वीडियो कम ही देखने को मिलता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर करोड़ों यूजर्स द्वारा अभी तक देखा जा चुका है.