Covid19 live: देश में Corona के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है लेकिन experts का दावा अभी नहीं आया Covid-19 का Peak
देश में corona के दैनिक मामलों में कमी दर्ज की जा रही है लेकिन अभी भी मामले प्रतिदिन 300000 से अधिक आ रहे हैं.
बीते 24 घंटे में देश में 306064 नए संक्रमितों की पहचान हुई है वहीं 2 लाख 43 हजार लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं.
Covid19 Death Cases
Corona से होने वाली मौतों की बात करें तो बीते 24 घंटे में 439 लोगों की जान corona महामारी से चली गई जो कि 22 जनवरी से कम है.
मालूम हो कि बीते 22 जनवरी को देश में 520 लोगों की मौत हुई थी जबकि 20 जनवरी को सबसे अधिक 703 लोगों की जान corona महामारी से चली गई थी.
अभी तक देश में covid-19 संक्रमण से कुल 48 लाख 9 हजार 844 मौतें हो चुकी हैं. वहीं 3 करोड़ 95 लाख 42 हजार 435 लोग लो अभी तक corona संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
Covid19 Third Wave Peak अभी नहीं आया
कुछ स्टडीज में या दावा किया जा रहा है कि देश में अभी corona संक्रमण का Peak नहीं आया है. मालूम हो कि बीते 22 जनवरी को देश में सबसे अधिक 3 लाख 47 हजार 254 नए कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह तीसरी लहर का पिक हो सकता है लेकिन वैज्ञानिकों का दावा है कि मामले अभी और बढ़ेंगे.
IIT मद्रास की एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि corona की तीसरी लहर(Third Wave) का Peak 7 से 8 फरवरी के बीच आने की संभावना है.
इस अनुमान में मुख्य रुप से Covid-19 के R- Value पर ज्यादा जोर दिया गया है. जिसके अनुसार corona की R- Value अब धीरे-धीरे घटती जा रही है और यह अब 1.57 ही रह गई है जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अब corona Peak जल्द ही आ जाएगा.