COVID19 VACCINE LIVE UPDATE
COVID-19 VACCINE को लेकर विपक्ष से लेकर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट द्वारा सवालों से घिरे केंद्र सरकार के लिए एक राहत भरी खबर है.
ICMR के डायरेक्टर बलराम भार्गव ने आज बताया है कि भारत में vaccine की कमी नहीं होगी.
There is no shortage of vaccine. By mid-July or August, we will have enough doses to vaccinate 1 crore people per day. We are confident of vaccinating the whole population by December: Balram Bhargava, ICMR pic.twitter.com/vArtXwthPX
— ANI (@ANI) June 1, 2021
जुलाई या फिर अगस्त से प्रतिदिन एक करोड़ लोगों का vaccination किया जाएगा.
बलराम भार्गव के अनुसार इस साल के अंत तक संपूर्ण भारत का टीकाकरण हो जाएगा.
मालूम हो कि टीकाकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है और टीकाकरण को लेकर विस्तृत जानकारी केंद्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने मांगी है.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से वैक्सीन के दामों को लेकर भी निर्णय लेने को कहा है.
सुप्रीम कोर्ट का कहना है केंद्र और राज्यों के लिए अलग-अलग दाम नहीं होनी चाहिए.