Corona Third Wave in India: Corona का कोहराम, देश 24 घंटे में कोविड-19 के 90 हजार से अधिक मामले 325 लोगों की गई जान, क्या देश में corona की तीसरी लहर(Third Wave) शुरुआत हो चुकी है!!
Corona Omicron के बढ़ते मामलों को देख कर ऐसा लग रहा है देश में corona की तीसरी लहर( Third Wave) की शुरुआत हो चुकी है..
देश में 24 घंटे में 90 हजार से अधिक corona मामलों का आना इस बात का साफ संकेत है कि देश में तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है.
महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल दिल्ली और तमिलनाडु टॉप फोर स्टेट में जहां आ रहे हैं सबसे अधिक नए मामले
देश के 3 राज्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हालत फिर से गंभीर होती जा रही है. मालूम हो कि बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 26538 corona के मामले दर्ज किए गए. जो कि देश में किसी अन्य राज्य की तुलना में सबसे अधिक है.
वहीं दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है जहां कि बीते 24 घंटे में 14022 मामले दर्ज किए थे तो वही देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 10665 नए मामले रिकॉर्ड किए गए.
वहीं तमिलनाडु में 4862 तो केरल में 4246 मामले बीते 24 घंटे में दर्ज किए गए. जो कि यह संकेत है कि देश में तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है.
वर्तमान में देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 275000 के आसपास हो गई है. अगर हम देश में अभी तक आए कुल मामलों की बात करें तो संपूर्ण देश में अभी तक 3.5 करोड़ से भी ज्यादा कोरोना के मामले आ चुके हैं वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी पांच लाख के करीब पहुंच चुका है.
Corona के बढ़ते मामलों को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में Weekend Curfew का ऐलान कर दिया गया है, साथ ही रात 10 से सुभह 5 बजे तक Night Curfew पहले से ही से ही जा रही है.
देश की राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में 10665 मामले आने के बाद दिल्ली सरकार एक्शन मोड में आ गई है और सभी विभागों के अधिकारियों की छुट्टियों को रद्द करने का निर्देश दिया गया है.
दिल्ली सरकार ने अपने आदेश में साफ कहा है कि स्वास्थ्य संबंधित छुट्टी को छोड़कर अब किसी भी छुट्टी को अगले आदेश तक मंजूर नहीं की जाएगी.
देश में Omicron के मामले: देश में Omicron के कुल मामले 2685 तक पहुंच चुके हैं. अभी वर्तमान में Omicron के सक्रिय मरीजों की संख्या 1750 है जबकि 935 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं.
Omicron के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में: Omicron के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में Omicron के अभी तक 797 मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें से अभी 467 लोगों का इलाज चल रहा है. कल 24 घंटे में महाराष्ट्र में 144 नए ओमी क्रोम मरीज मिले.
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली दूसरे नंबर पर है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओमीक्रोन के कुल 464 मामले अभी तक दर्ज किए जा चुके हैं. जिसमें से 57 लोगों ने इस बीमारी को मात दे दिया है. अभी वर्तमान में 407 लोगों का इलाज चल रहा है.
Corona के नए वेरिएंट Omicron के मामले में तीसरे स्थान पर राजस्थान है जहां की अभी तक 236 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. बीते 24 घंटे में यहां 62 नए मामले भी दर्ज किए गए और अभी 148 लोगों का इलाज चल रहा है.
वहीं केरल और कर्नाटक चौथे और पांचवें स्थान पर हैं केरल में 234 कुल मामले दर्ज किए गए हैं तो कर्नाटक में 225 Omicron के मामले दर्ज किए गए. राहत की बात यह है कि दिल्ली और कर्नाटक में बीते 24 घंटे में Omicron के कोई भी मामले दर्ज नहीं किए गए।
महाराष्ट्र और दिल्ली दो ऐसे राज्य हैं जहां Omicron के सबसे अधिक एक्टिव मरीज हैं. महाराष्ट्र में वर्तमान में ओमिक्रोन के 46731 मरीज हैं तो वहीं दिल्ली में 407 एक्टिव मरीज हैं.
अगर बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करें तो यहां corona के मामले बेहद ही तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में बीते 3 जनवरी को 4099 मामले आए थे जबकि ठीक 2 दिन बाद यानी 5 जनवरी को 10665 नई corona के मामले दर्ज किए गए.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में corona से होने वाली मौतों के आंकड़े भी भी अब बढ़ने लगे हैं. जहां बीते 3 जनवरी को एक मरीज की मौत हुई थी तो 4 जनवरी को 3 तो 5 जनवरी को 8 लोगों ने corona महामारी से दम तोड़ दिया.
राष्ट्रीय राजधानी में अभी covid-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 22307 है वहीं अभी तक इस महामारी से 25 हजर से भी अधिक लोग अपनी जान गवां चुके हैं