Cividate Vs Markhor Milano: हर तरफ़ जैन नक़वी(Zain Naqvi) और ECL T-10 की हो रही है चर्चा.. 24 छक्के के साथ 26 गेंद में ही जड़ दिया शतक..
हर तरह IPL की धूम है, लेकिन इस बीच ECL(यूरोपियन क्रिकेट लीग) में Cividate Vs Markhor Milano मैच में जैन नकवी(Zain Naqvi) की बल्लेबाजी ने सबको हैरान कर दिया है, दरअसल ECL के T-10 मुक़ाबले में जैन नकवी ने अपनी टीम(Markhor Milano) की तरफ से खेलते हुए मात्र 26 गेंदों में ही शतक जड़ दिया।
नकवी ने कुल 160 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया। 160 रनों में नक़वी के 24 छक्के और 2 चौके भी शामिल हैं, सबसे बड़ी बात यह रही कि नकवी ने 6 बॉल पर 6 छक्के जड़े थे और 160 रन बनाकर नॉट आउट रहे। 23 वर्ष के युवा खिलाड़ी जैन नकवी ने t-20 में भी खेला है, लेकिन उनका प्रदर्शन इस फॉर्मेट कुछ खास नहीं रहा था।
बताते चले कि ECL के इस मुकाबले में मारखोर मीलानों(Markhor Milano) टीम ने सिविडेट(Cividate) के सामने 10 ओवर में 211 रनों का लक्ष्य रखा था , लेकिन सिविडेट 9 ओवर में मात्र 106 रन ही बना सकी और उसके सभी खिलाड़ी आउट हो गए. इस मैच में मारखोर मीलानों की टीम से चार बल्लेबाजों मे बल्लेबाजी की, जिसमें जैन नकवी के साथ अत्ता उल्लाह, विसाल हुसैन और खुर्रम शहजाद के नाम शमिल हैं.