CID Actor Dinesh Phadnis Death: CID में 21 साल से भी अधिक समय तक सबके दिल पर राज करने वाले इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स का निधन
CID में इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स की भूमिका को आखिर कौन भूल सकता है. करीब दो दशक(1998 से 2018) से भी अधिक समय तक सबके दिलों पर राज करने वाले इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स जिनका असल नाम दिनेश फडनीस था बीती रात दिल का दौरा(Heart Attack) पड़ने से निधन हो गया.
दिनेश फडनीस (इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स) को मुंबई(Mumbai) के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के बाद इलाज के लिए भर्ती किया गया था लेकिन इलाज के दौरान 5 दिसंबर की रात को उनकी मौत हो गई. बताते चलें कि सोनी टीवी पर आने वाले सबसे लोकप्रिय शो सीआईडी की शुरुआत साल 1998 में हुई थी और यह शो लगातार साल 2018 तक चलता रहा लेकिन इसकी लोकप्रियता में कोई भी कमी नहीं आई थी.
सीआईडी इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स के रोल को दर्शकों द्वारा खूब सराहा जाता था. वह अपने एक्शन और कॉमेडी के लिए मशहूर हो गए थे. लेकिन अचानक से वह इंटरटेनमेंट की दुनिया से गायब हो गए. फिर कहीं किसी भी शो में वह नजर नहीं आए तो लोगों को उत्सुकता हुई कि आखिर इतना मंझा हुआ कलाकार अचानक से मनोरंजन की दुनिया से कहां गायब हो गया.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीआईडी शो के बाद दिनेश फडनीस माराठी फिल्मों के लिए पटकथा लिखने में व्यस्त हो गए थे.लेकिन यह दुर्भाग्य ही है कि दर्शकों को दिनेश फडनीस की इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स के रूप में दमदार भूमिका के बाद फिर से दोबारा किसी अन्य भूमिका में देखने को नहीं मिली.