Chandrayaan 3 Launch Live: chandrayaan-3 की सफल लॉन्चिंग के लिए सब कुछ तैयार भारत की बेटी ऋतु करिधाल कर रही हैं मिशन को लीड
Chandrayaan-3 की लॉन्चिंग को लेकर भारत ही नहीं बल्कि विश्व की निगाहें टिकी हुई हैं. आज ISRO के वैज्ञानिकों के लिए बेहद ही खास दिन है. वैसे तो Chandrayaan-3 Launching में सभी वैज्ञानिकों की भूमिका अहम है लेकिन आज चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है इस मिशन को लीड करने वाली मिशन डायरेक्टर जिन्हें की मिसाइल वूमेन(Missile Women) का खिताब भी दिया जाता है. ऋतु कृद्धाल(Ritu Karidhal) पर.
ऋतु करिधाल श्रीवास्तव लखनऊ उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. स्पेस मिशन(Space mission) से जुड़ी कई गतिविधियों में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है. जिसमें chandrayaan-2 और मंगलयान शामिल है. ऋतु करिधाल की योग्यता और अनुभव को देखते हुए chandrayaan-3 मिशन के लिए उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें मिशन डायरेक्टर(Mission Director) बनाया गया है.
आज यानी 14 जुलाई दोपहर 2:35 पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से chandrayaan-3 की लॉन्चिंग की जाएगी. बताते चलें कि 4 साल पहले chandrayaan-2 की लॉन्चिंग की गई थी लेकिन इस मिशन में वैज्ञानिकों को सफलता तो मिली थी लेकिन वह अधूरी थी जो कि chandrayaan-3 से पूर्ण होने की संभावना है.
अगर chandrayaan-3 मिशन पर खर्च की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मिशन में 615 करोड रुपए खर्च किए गए हैं. chandrayaan-3 को गंतव्य तक पहुंचने में यानी कि चांद तक पहुंचने में 50 दिनों की यात्रा करनी होगी. चंद्रयान 3 की लैंडिंग चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर कराई जाएगी.
अब देखना यह है कि chandrayaan-3 की लॉन्चिंग में वैज्ञानिकों(Scientist) को प्रत्याशी सफलता मिलती है या नहीं. लेकिन जिस प्रकार से ISRO ने इस बार तैयारी की है उसे देखते हुए इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि भारत(India) को इस बार सफल होने से कोई नहीं रोक सकता और भारत भी उन नामचीन देशों में शामिल हो जाएगा जिन्हें चांद पर पहुंचने का गौरव प्राप्त हुआ है.