Chandramukhi 2 पर सबकी निगाहें टिकी जानिए लगातार कई फ्लॉप फिल्मों के बाद कंगना रनौत को क्यों है इस फिल्म से उम्मीद 19 सितबंर गणेश चतुर्थी पर हो रही है रिलीज
चंद्रमुखी 2(Chandramukhi 2) में कंगना रनौत(Kangana Ranaut) मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को गणेश चतुर्थी(Ganesh Chaturthi 2023) के अवसर पर अगले महीने 19 सितंबर को रिलीज किया जाना है. यह एक Horror Comedy Movie है. इस फिल्म को लेकर कंगना को बेहद ज्यादा उम्मीदें हैं. क्योंकि पिछली कई फिल्मों में कंगना राणावत को निराशा हाथ लगी है ऐसे में यह फिल्म बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है.
इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर J P Vasu बना रहे हैं. जेपी वासु ने ही साल 2005 में चंद्रमुखी(Chandramukhi) बनाई थी. चंद्रमुखी में रजनीकांत(Rajnikant) और ज्योतिका ने दमदार अभिनय किया था. अब देखना यह है कि चंद्रमुखी 2 में कंगना कसौटी पर उतर पाती है या नहीं.
वैसे कंगना ने साउथ में जो भी फिल्में की है वह सभी की सभी हिट रही है. कंगना राणावत ने साउथ में तीन फिल्में की हैंं. पहली फिल्म उन्होंने धूम धाम की थी जो कि 2008 में बनी थी. उसके बाद उन्होंने साउथ के मशहूर एक्टर प्रभास के साथ एक निरंजन नामक फिल्म की थी जो कि साल 2009 में आई थी. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा सफल हुई थी. वहीं साल 2021 में कंगना ने मुख्यमंत्री जयललिता पर आधारित फिल्म में भी भी दमदार अभिनय किया था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई.
चंद्रमुखी 2 में कंगना रनौत के साथ वादीवेलु, मेनू लक्ष्मी, राधिका सरतकुमार, राघव लॉरेंस और सुभिक्षा रवि मारिया जैसे दिग्गज कलाकार भी काम कर रहे हैं. यह फिल्म गणेश चतुर्थी को रिलीज की जा रही है. इससे पहले ही फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया जिसमें कंगना बेहद ही खूबसूरत नजर आई.
Kangana Ranaut Upcoming Movies: अगर कंगना रनौत की बॉलीवुड फिल्मों(Bollywood Movies) की बात करें तो यहां उनकी स्थिति कुछ अच्छी नहीं है. एक के बाद एक लगातार कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं. वहीं अभी कंगना रनौत की दो फिल्में बैक टू बैक आने वाली हैं. जिसे लेकर भी कंगना बेहद ही आशान्वित है. इन दोनों ही फिल्मों में कंगना राणावत दमदार भूमिका में नजर आएंगी. एक फिल्म में वह इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी इस फिल्म का नाम इमरजेंसी(Emergency) है तो वहीं तेजस(Tejas) में कंगना एयर फोर्स जवान की भूमिका में नजर आएंगी.
Chandramukhi 2 कई भाषाओंं में हो रही है रिलीज: अगर बात कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 की करें तो यह फिल्म तेलुगु के साथ-साथ कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में भी रिलीज की जाएगी. अब देखना यह है कि कंगना और राघव लॉरेंस की जोड़ी चंद्रमुखी 2 को हिट करा पाती है या नहीं. क्योंकि चंद्रमुखी फिल्म(2005) जब पहले बनी थी तो बेहद ही कामयाब रही थी. हिंदी में भी इस फिल्म का रिमेक बना था जिसमें की अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन ने दमदार भूमिका अदा की थी.
अगर कंगना रनौत के अभिनय की बात की जाए तो कंगना बेहद ही उम्दा कलाकार हैं और उन्होंने एक नहीं बल्कि कई मौकों पर अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है. उनकी पिछली फिल्म थलाइवा ने भी दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थी जिसके लिए उन्हें फिल्म फेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी दिया गया लेकिन या फिल्म आर्थिक रूप से उतनी सफल नहीं हो पाई. अब चंद्रमुखी 2 आर्थिक रुप से कितना सफल हो पाती है ये तो इसके रिलीज के बाद ही पता चल पायेगा.