Champions trophy 2025 में India ने अपने पहले मैच में Bangladesh को 6 विकेटों से दी शिकस्त दुबई में Mohammed Shami ने दिखाया अपना जलवा
Dubai में खेले जा रहे Champions Trophy में India Vs Bangladesh मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया, मगर भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज़ बिल्कुल भी नहीं चल सके और बांग्लादेश ने 8.3 ओवरों में महज़ 35 रनों के स्कोर पर अपने 5 विकेट गवां दिए।
मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करने आए तौहीद हृदय और जाकर अली की 43वें ओवरों तक चली 154 रनों की साझेदारी ने टीम का स्कोर 189 रनों तक पहुंचाया। इस दौरान दोनों ने ही सूझबूझ के साथ खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों को कोई सफलता हाथ लगने नहीं दी।
जाकर अली 114 गेंदों में 68 रन बना कर आउट हुए, वहीं तौहीद हृदय आखिरी ओवर में अपना शतक(100 रन/118 गेंद) पूरा करने के बाद आउट हुए। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शामी(Mohammed Shami) ने 10 ओवरों में 53 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किया और ये बताया कि चोट से उबरने के बाद भी उनकी धार में कोई कमी नहीं आई है।
हर्षित राणा ने 7.4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट और अक्षर पटेल ने 9 ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट अपने नाम चटकाए । 9वें ओवर में रोहित शर्मा स्लिप में अगर जाकर अली का कैच ना छोड़ते तो अक्षर पटेल चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक विकेट लेने वाले दूसरे ओर पहले भारतीय गेंदबाज बन सकते थे। इससे पहले वेस्ट इंडीज के जेरोम टेलर ने ये कारनामा अपने नाम कर चुके हैं।
229 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और रोहित शर्मा – शुभमन गील की जोड़ी ने 9.5 ओवरों में अपने टीम के खाते में 69 रन जोड़ डाले। 10वें ओवर में रोहित शर्मा को 41 रनों के निजी स्कोर पर तस्कीन अहमद ने वापस भेजा।
उसके बाद आए कोहली ने 22 रनों का योगदान दिया और वो रशीद हुसैन का शिकार बने, वहीं श्रेयस अय्यर ने 15 रन ओर अक्षर पटेल ने 8 रन बनाए। शुभमन गील (101* रन/129 गेंद) और एल राहुल(41* रन/47 गेंद) ने फिर कोई विकेट गिरने नहीं दिया और 46.3 ओवरों में अपनी टीम को जीत दिलाई। गील को नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।