CAT Result 2021 Declared: CAT 2021 का परिणाम हुआ घोषित Toppers की लिस्ट में छाए रहे इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के छात्र, IIM अहमदाबाद ने घोषित किया परिणाम
CAT 2021 के परिणाम को IIM अहमदाबाद ने आज घोषित कर दिया. आज घोषित हुए परिणाम में सबसे बड़ी बात यह रही कि 9 छात्रों ने 100 Percentile हासिल किया है.
मालूम हो कि कैट 2021 की परीक्षा बीते 28 नवंबर को आयोजित की गई थी. आज घोषित परिणामों में जिन 9 प्रतियोगियों ने 100 percentile हासिल किया है उसमें एक भी महिला नहीं है.
और सबसे बड़ी बात यह है कि जिन 9 छात्रों ने हंड्रेड परसेंटाइल हासिल किया है उसमें से 2 को छोड़कर सभी के सभी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आते हैं.
यानी कि हंड्रेड परसेंटाइल हासिल करने वाले 7 छात्र Engineering बैकग्राउंड से हैं. मालूम हो कि देश की प्रतिष्ठित परीक्षा में शुमार UPSC में भी Engineering बैकग्राउंड के छात्रों का दबदबा रहता है.
यहां यह बताना जरूरी है कि CAT Score कार्ड की वैलिडिटी 31 दिसंबर 2022 तक होगी.
Subscribe The Bharat Bandhu For Live Updates and breaking news….