Bihar Train Accident Updates: बिहार में बक्सर के पास NorthEast Express हादसे की शिकार 4 रेल यात्रियों की मौत कई घायल
Bihar NorthEast Express Accident:बिहार के बक्सर(Buxar) में आनंद विहार कामाख्या एक्सप्रेस जिसे नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस भी कहते हैं दुर्घटना होने की खबर है. इस दुर्घटना में अब तक जो मीडिया रिपोर्ट सामने आई है उसमें 4 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं राहत बचाव कार्य जोर-जोर से चल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन(Raghunathpur Railway Station) के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (आनंद विहार कामाख्या एक्सप्रेस) की 6-7 बोगियां रात्रि 9:35 बजे के करीब बेपटरी हो गई. जिसके कारण 4 लोगों के मारे जाने की सूचना है. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में कराया जा रहा है. घायलों में कई रेल यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है और ऐसा कहा जा रहा है कि मरने वालों का यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
Bihar NorthEast Express Accident Helpline Number: रेलवे ने आनंद विहार कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटना को लेकर हेल्पलाइन जारी किया है. यह हेल्पलाइन नंबर हैं 977144997, 89056974 93 और 8306182542. इन नंबरों पर संपर्क कर बिहार ट्रेन दुर्घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है.