Bihar Marriage in ICU Video Viral:बिहार में ICU में एक जोड़े के शादी करने का वीडियो हो रहा है वायरल जानिए क्या है पूरा मामला
बिहार(Bihar) का एक वीडियो जो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है.इस वीडियो में एक जोड़ा अस्पताल(Hospital) के भीतर ICU बेड पर लेटी एक महिला के सामने शादी के बंधन मेंं बंधते है. शादी की प्रक्रिया के बाद नवविवाहित जोड़े बेड पर लेटी महिला मरीज से आशिर्वाद भी लेते हैं.
जैसे ही ICU के भीतर शादी(Marriage in ICU) करने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया ये वायरल होने लगा. अस्पताल के ICU में शादी को लेकर जहां एक तरफ अधिकतर लोग इसकी प्रशंसा कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे अस्पताल की लापरवाही करार दे रहे हैं.
देखिए Marriage in ICU का वो Viral Video:
Watch this viral video of a woman who tied a knot with her fiance in a private hospital's ICU in Bihar.#NewsMO #Bihar #ICU pic.twitter.com/wR7gdDGgmK
— IndiaToday (@IndiaToday) December 27, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये वीडियो बिहार के गया के एक अस्पताल का है. इसे India Today ने भी अपने Twitter पर पोस्ट किया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लड़की ने अपनी मांं की अंतीम इच्छा(Dying Wish) को पूरी करने के लिए ऐसा किया. मिडिया रिपोर्ट्सट में यह भी दावे किए गए हैं कि इस शादी के बाद लड़की की मांं ने अंतिम सांस ली.