Bihar Katihar Police Firing: बिहार कटिहार में उग्र भीड़ पर पुलिस फायरिंग में जानिए कितने लोगों की गई जान पुलिस कार्रवाई सवालिया घेरे में
बिहार(Bihar) के कटिहार से पुलिस फायरिंग(Katihar Police Firing) की एक घटना सामने आई है. बिजली कटौती(Power Cut) को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस के द्वारा फायरिंग की गई. फायरिंग की इस घटना में मौत की भी पुष्टि की गई है. दरअसल बीते बुधवार को कटिहार जिला के बारसोई अनुमंडल में लोग बिजली विभाग के दफ्तर के सामने अपना विरोध प्रकट करने के लिए जमा हुए थे. लोगों का धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था.
कटिहार पुलिस ने आत्मरक्षा में चलाई गोली: शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा प्रदर्शन अचानक से उग्र हो गया और पत्थरबाजी होने लगी. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पहले तो लोगों को खदेड़ा और लाठीचार्ज किया लेकिन भीड़ इतनी उग्र हो गई थी कि पुलिस को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी.पहले पुलिस ने हवा में फायरिंग की लेकिन बाद में हुई फायरिंग में पुलिस की गोली 3 लोगों को जा लगी.
इन 3 लोगों में से दो लोगों की मौत हो चुकी है और तीसरा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है जो अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. कटिहार में हुई पुलिस फायरिंग की घटना में जिन दो लोगों की मौत हुई है उनके नाम सोनू शाह उम्र 22 साल निवासी बारसोई , खुर्शीद आलम उम्र 34 साल बासल गांव निवासी है.
जिस तीसरे व्यक्ति को गोली लगी है और वह अभी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. उसका नाम नियाज आलम बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 32 साल है. पुलिस फायरिंग में हुई मौत से लोगों में बेहद ही रोष का माहौल है.
वहीं इस घटना के बाद इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है. कटिहार के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने मीडिया से बतलाया है कि फायरिंग की इस घटना की जांच की जाएगी और अभी स्थिति नियंत्रण में है साथ ही इलाके में तनाव के माहौल को कम करने के लिए शांति समिति की बैठक की जा रही है.
लोगों ने कहा कटिहार पुलिस की कार्रवाई बेहद ही बर्बर: कटिहार पुलिस फायरिंग की इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि पुलिस ने बेहद ही बर्बरता पूर्ण तरीके से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है और एक हद तक लोगों का कहना सही भी है क्योंकि पुलिस ने गोली जिस प्रकार से चलाई है उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. मरने वालों में से एक सोनू शाह(22) के सिर में गोली लगी थी उसके सिर के सामने वाले हिस्से में गोली लगी और गोली जाकर सिर के पिछले हिस्से में फंस गई. जिस कारण से अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
बताते चलें कि अगर पुलिस मैनुअल की बात करें तो पहले तो गोली चलाने का आदेश बेहद ही गंभीर परिस्थितियों में ही दिया जाता है और अगर यह आदेश दिया भी जाता है तो गोली कमर से नीचे चलाने की ही परमिशन है लेकिन यहां गोली सिर में जा लगी है जो कि इस पुलिसिया कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह है.
इस घटना को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में एक बात और सामने आई है वह यह कि लोगों का यह भी कहना है कि गोली सिर्फ 3 लोगों को नहीं लगी बल्कि गोली 5 लोगों को लगी है. पुलिस ने अभी तक 3 लोगों को ही गोली लगने की पुष्टि की है. वहीं पुलिस ने यह भी कहा है कि गोली किसके आदेश पर चलाई गई इसकी जांच की जाएगी.
कटिहार पुलिस फायरिंग की घटना के बाद बिहार में सियासत भी तेज हो गई है. विपक्ष के कई नेता कटिहार पहुंचने लगे हैं और इस कार्रवाई को सियासी रंग देने की कोशिश भी हो रही है लेकिन पुलिस प्रशासन ने भी इस घटना को लेकर कमर कस लिया है और किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वालों को लेकर सख्त कदम उठाने की बात भी की जा रही है.
जब हमारी टीम कटिहार पुलिस फायरिंग वाले इलाके में पहुंची और वहां कुछ लोगों से बातचीत किया तो यह बात सामने निकलकर आई की यहां लोग आए दिन बिजली कटौती(Power Cut) की समस्या से परेशान हैं और जिस दिन उग्र प्रदर्शन हुआ उस दिन भी सुबह 5:00 से लेकर 11:00 तक मेंटेनेंस को लेकर बिजली कटौती की गई थी. लेकिन अब पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि जब यह प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण चल रहा था तो आखिर यह उग्र कैसे हो गया. इस घटना में असामाजिक तत्वों के हाथ होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता मामले की जांच अभी की जा रही है और उम्मीद है जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.