Bhagwant Mann AAP CM Candidate: आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को अपना CM कैंडिडेट घोषित कर दिया है, रायशुमारी के बाद लिया गया फैसला
कई दिनों से चली आ रही अटकलों पर विराम लगाते हुए आज आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने CM कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर दी.
आम आदमी पार्टी ने अपने सीएम के रूप में वर्तमान मेंबर ऑफ पार्लियामेंट भगवंत मान (Bhagwant Mann) को चुना है मालूम हो कि आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री चेहरे के चुनाव के लिए पंजाब की जनता से राय मांगी थी.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि लगभग 21 लाख से अधिक लोगों ने इस रायशुमारी में हिस्सा लिया था. मालूम हो कि पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है.
पंजाब विधानसभा के 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. वोटों की काउंटिंग 10 मार्च को की जाएगी.