BENGAL ELECTION: कलकत्ता हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन सेशन का जिक्र करते हुए वर्तमान EC को जमकर लताड़ा, कोलकाता हाईकोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग के पास शक्तियां हैं लेकिन वह इसका प्रयोग नहीं कर रहा और अगर चुनाव आयोग रैलियों पर और अन्य भीड़-भाड़ वाले आयोजनों पर रोक नहीं लगा सकता तो इसके लिए फिर कोर्ट निर्णय करेगा, वहीं इन सब घटनाओं के बाद ELECTION COMMISSION ने कोलकाता में चुनावी रैलियों, रोड शो इत्यादि पर रोक लगा दी है. मालूम हो कि आज ही PM MODI ने बंगाल चुनाव में आगे की सभी रैलियों को रद्द करने की बात कही थी और बीजेपी के टि्वटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है कि अब मोदी बंगाल में कल से डिजिटल प्रचार करेंगे. बंगाल में 8 चरणों में चुनाव कराने को लेकर भी चुनाव आयोग को हाईकोर्ट की फटकार सुननी पड़ी.