Bad news for Meta employees: Facebook के Mark Zukerberg का ऐलान, 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा कंपनी के हित में लिया गया फैसला..
Facebook Meta के कर्ता धर्ता मार्क जुकेरबर्ग(Mark Zukerberg) ने अपने एक फैसले से अपने कर्मचारियों के लिए मुश्किल पैदा कर दी है. Meta के CEO मार्क जुकेररबर्ग ने अपने एक संदेश में कहा कि हम अपनी टीम के आकार को लगभग 10 हजार लोगों तक कम करेंगे और लगभग 5 हजार एडिशनल ओपल रोल्स को खत्म करने की उम्मीद करते हैं, जिन्हें हमने अभी तक नियुक्त नहीं किया है.
मार्क जुकरबर्ग की इस घोषणा के बाद जाहां एक तरफ कर्मचारियों को अपने भविष्य की चिंता होने लगी है तो वहींं दूसरी तरफ एक्सपर्ट इसे मंदी की आहट भी बता रहे हैं. बाताते चले कि Facebook की पेरेंट कंपनी Meta ने चार महीने पहले ही अपने 11 हजार कर्मचारियों की छंटनी की है.
बीते साल 2022 से ही Tech Companies में कर्मचारियों की छंटनी का दौर जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभी तक 3 लाख के करीब लोगों को नौकरी से निकाला जा चुका है और एक वेबसाइट का तो यहां तक दावा है कि साल 2023 में में भी खासकर टेक कंमनियों में बडे पैमाने पर नौकरियां जा सकती है.
अभी हाल में ही Microsoft और Amazon.com ने भी अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था.जिस प्रकार से बाजार में अनिश्चितता क दौर हावी हो रहा है उसे देखते हुए बाज़ार में बडे और टिकाऊ निवेश की आवश्यक्ता पर ध्यान देना आवश्यक है.अभी हाल में ही अमेरिका का एक बडा बैंक(American Bank) दीवालिया हो गया. ऐसे में सिर्फ टेक ही नहीं बल्कि अन्य कंंपनियों में भी नौकरी और मुनाफा को लेकर उहापोह की स्थिति बरकरार है.