Ayodhya Encounter: सरयू एक्सप्रेस महिला सिपाही के साथ दरिंदगी करने के आरोपी अनीश का UP STF के साथ एनकाउंटर हुई मौत दो साथी भी घायल
Ayodhya Encounter: अयोध्या के सरयू एक्सप्रेस(Saryu Express) में बीते अगस्त महिला पुलिसकर्मी(Women Constable) के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार करने वाले आरोपी अनीस को UP STF ने आज तड़के एनकाउंटर में मार गिराया. इस एनकाउंटर में महिला कांस्टेबल के साथ दरिंदगी करने में सहयोग देने वाले अनीस के दो साथी भी घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है.जिस महिला पुलिस के साथ सरयू एक्सप्रेस यह घटना हुई उसका नाम सुमित्रा पटेल है.
अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस में हुई इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया था. जिस प्रकार से अनीस और उसके साथियों ने महिला कांस्टेबल के साथ अत्याचार किया था उसने सबको स्तब्ध कर दिया था. यह घटना बीते 30 अगस्त को हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस में एक महिला कांस्टेबल घायल अवस्था में मिली थी. महिला कांस्टेबल की हालत देखकर यही लग रहा था कि इसके साथ अपराधियों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी है. महिला का पूरा शरीर लहूलुहान था. महिला के सर पर गहरी चोटें थीं.
महिला पुलिस की ऐसी अवस्था देखकर पहले तो लोगों को यह मामला समझ में ही नहीं आया कि आखिर ऐसा कैसे हुआ लेकिन जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो यूपी पुलिस ने बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से इस केस को हैंडल किया और अपराधियों की पहचान कर ली.अयोध्या सरयू एक्सप्रेस कांड(Saryu Express Kand) मामले में जिस प्रकार से पुलिस ने पेशेवर तरीके जांच किया उसके लिये उत्तर प्रदेश पुलिस की हर तरफ तारीफ हो रही है.