Atiq Ahmed Whatsapp Chat Big Breaking: अतीक अहमद के व्हाट्सएप चैट को लेकर बड़ा खुलासा गुजरात साबरमती जेल से करता था फिरौती की मांग व्यापारियों को देता था धमकी
Atiq Ahmed Whatsapp Chat: अतीक अहमद के व्हाट्सएप चैट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अतीक अहमद का एक कथित व्हाट्सएप चैट लीक हुआ है. इस चैट में वह एक व्यापारी को धमकी दे रहा है. अतीक अहमद ने यह व्हाट्सएप चैट गुजरात के साबरमती जेल से किया था ऐसा मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है.
अतीक अहमद ने अपने व्हाट्सएप चैट में मुस्लिम साहब(Muslim Sahab) नाम के एक व्यक्ति को धमकी दे रहा है. वह कहता है मुस्लिम साहब आप लोगों ने सबसे ज्यादा फायदा मुझसे उठाया और आज आप लोग मुझ पर f.i.r. करा रहे हैं चिंता ना करें दिन बदलने वाले हैं बहुत जल्द और सबका हिसाब होगा.
अतीक अहमद का व्हाट्सएप चैट 7 जनवरी यानी इसी साल का बताया जा रहा है, यानी मौत(Atiq Ahmed Murder) से करीब 3 महीने पहले. इस व्हाट्सएप चैट में अतीक अहमद ने कुछ ऐसी बातें कही है जिससे उसके पारिवारिक माहौल का भी पता चलता है और यह भी पता चलता है कि उसके बेटे कितने खतरनाक हैंं. अतीक अहमद व्यापारी को धमकी(Atiq Ahmed Threat to Builder) देते हुए कहता है मुस्लिम साहब मेरे बेटे ना तो डॉक्टर बनेंगे ना तो वकील सब का हिसाब बराबर किया जाएगा.
जैसे ही अतीक अहमद के मौत के बाद (After Death Of Atiq Ahmed) उसका यह कथित व्हाट्सएप चैट मीडिया में आया है पुलिस की बेचैनी और बढ़ गई है. क्योंकि अतीक अहमद के बेटे अभी भी जेल में बंद है. एक बेटा तो नैनी जेल में ही बंद है जहां की अतीक अहमद और अशरफ अहमद के हत्यारों(Atiq Ahmed’s Killer) को रखा गया था. लेकिन अनहोनी के अंदेशे को देखते हुए अतीक अहमद के हत्यारों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया.
बताते चलें कि अतीक अहमद को मेडिकल टेस्ट कराने ले जाते हुए भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गोली मार दी गई थी. गोली 3 लड़कों ने चलाई थी जो कि मीडिया कर्मी के भेष में आए थे. अब जब अतीक अहमद का व्हाट्सएप चैट(Atiq Ahmed Whatsapp Chat) लिक हुआ है तो लोगों के मन में भी यह सवाल उठ रहा है कि आखिर अतीक अहमद इतना इत्मीनान होकर यह कैसे कह रहा था कि अब दिन बदलने वाले हैं और सबका हिसाब होगा. साथ ही गुजरात की जेल से अतीक अहमद अपनी माफियागिरी कैसे बरकरार रख पा रहा था यह भी सवाल बेहद अहम है जिसके जवाब अभी मिलने बाकी हैं.