ARIZONA (US) में मृत्युदंड के लिए Nazis द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले Lethal Gas का इस्तेमाल किये जाने की संभावना जताई जा रही है.Hitler के इस गैस चैंबर विधि को अंतिम समाधान कहा जाता था
एरीजोना जोकि यूनाइटेड स्टेट का दक्षिण पश्चिमी राज्य है.
यह राज्य एक बार फिर से सुर्खियों में है. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इस राज्य में फिर से मृत्यु दंड के लिए लीथल गैस चैंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
मालूम हो कि इस गैस चैंबर का इस्तेमाल नाजियों द्वारा बड़े पैमाने पर लोगों को एक साथ मृत्युदंड देने के लिए किया जाता था.
इस गैस चैंबर मेथड को अभी भी लोग क्रूर और घृणित मानते हैं.
इसमें मुख्य रूप से हाइड्रोजन सायनाइड का इस्तेमाल किया जाता है.
एक बंद कमरे में चारों तरफ से नालियों द्वारा गैस प्रवाहित किया जाता है और इसमें कैदी को बंद कर दिया जाता है.
Washington Post ने इस खबर के लिए Arizona plans to execute prisoners with a lethal gas the Nazis used at Auschwitz
हेड लाइन का इस्तेमाल किया है.