Gangster Anil Dujana Encounter Meerut: गैंगस्टर अनिल दुजाना UP STF के साथ हुए मुठभेड़ में मारा गया पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय माना जाता था अनिल दुजाना
Gangster Anil Dujana Encounter: UP STF की आज एक बड़ी कार्रवाई में अनिल दुजाना के मारे जाने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनिल दुजाना भोला झाल इलाके में था उसी समय पुलिस की उससे मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में अनिल दुजाना ने भागने की कोशिश की और इस बीच पुलिस की गोली से उसकी मौत हो गई.
कुख्यात गैंगेस्टर अनिल दुजाना की मौत कैसे हुई: मेरठ STF के SP बृजेश सिंह की टीम को गंगनहर पर अनिल दुजाना की लोकेशन मिली थी जिसके बाद पुलिस ने उसे चारो तरफ से घेर लिया.चारो तरफ पुलिस को देख अनिल दुजाना ने भागने की कोशिश की और UP STF की टीम पर फायरिंग करने लगा. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें 50 से भी अधिल मामलों में वांछित अनिल दुजाना मारा गया.