Andhra Pradesh Train Accident:आंध्र प्रदेश ट्रेन एक्सीडेंट में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 9 जानिए इस हादसे की पूरी इनसाइड स्टोरी
Andhra Pradesh Train Accident Update:आंध्र प्रदेश में एक भीषण ट्रेन हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9 हो गया है. जबकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घायलों की संख्या 40 से भी अधिक है लेकिन आधिकारिक रूप से नौ लोगों की मौत और 29 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है.
आंध्र प्रदेश में हुए इस ट्रेन एक्सीडेंट(Train Accident )को लेकर जो मीडिया रिपोर्ट्स अभी तक सामने आई है उसके अनुसार विजयनगरम से रायगढ़ जा रही एक पैसेंजर ट्रेन दूसरी पैसेंजर ट्रेन जो कि इसी ट्रैक पर विशाखापत्तनम से पलासा जा रही थी आपस में टकरा गई जिसके कारण दोनों ही ट्रेन के कई डब्बे पटरी से नीचे उतर गए.
आंध्र प्रदेश वाल्टेयर डिविजन रेलवे मैनेजर सौरभ प्रसाद के अनुसार बीच की लाइन में हमारे दो पैसेंजर ट्रेन चल रही थी. पीछे की ट्रेन आई और सिग्नल से आगे निकल गई. जिसके परिणाम स्वरूप आगे की ट्रेन की तीन बोगियां और पीछे की ट्रेन की दो बोगियां पटरी से नीचे उतर गई.
बताते चलें कि रेलवे के लिए यह बेहद ही चिंताजनक मामला है क्योंकि बीते कुछ महीनो में रेलवे में लगातार हादसे से हो रहे हैं. हादसे को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. एमके स्टालिन ने एक पोस्ट में लिखा है कि आंध्र प्रदेश में हुए ट्रेन हादसे से मैं बेहद ही दुखी हूं मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जून 2023 में बालेश्वर में हुए ट्रेन दुर्घटना का भी जिक्र किया.
आंध्र प्रदेश ट्रेन एक्सीडेंट मुआवजा(Compensation): आंध्र प्रदेश में हुए इस ट्रेन दुर्घटना के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को इस दुर्घटना में प्रभावित हुए लोगों को दिए जाने वाले मुआवजे के संबंध में जानकारी दी है. अश्वनी वैष्णव ने कहा है कि इस दुर्घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई है प्रत्येक को 10 लख रुपए जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं उनको ढाई लाख रुपये और जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें ₹50000 की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
इस ट्रेन दुर्घटना के संबंध में ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने मीडिया को जानकारी देते हुए यह बतलाया कि आधिकारिक जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश में हुए इस ट्रेन दुर्घटना में अब तक नौ लोगों की मृत्यु हुई है और 29 लोग घायल हुए हैं.
लेकिन प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि हादसा बेहद ही गंभीर था और घटनास्थल पर ट्रेन की बोगियां को देखने के बाद भी यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. जिन घायलों का इलाज चल रहा है उनमें से कई गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं.
वहीं आंध्र प्रदेश में हुए इस ट्रेन दुर्घटना को लेकर रेलवे प्रशासन पर आम जनता उंगलियां उठ रही है. आम लोगों का कहना है कि रेलवे लगातार हो रही दुर्घटनाओं से सबक नहीं ले रहा है. बालेश्वर जैसे भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद भी रेलवे प्रशासन का रवैया निराशा जनक है.
वहीं इस ट्रेन दुर्घटना के बाद ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कई ट्रेनों के रद्द हो जाने की सूचना दी है. ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू के अनुसार अभी तक 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही 15 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और 7 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. यात्रियों के लिए बस की सुविधा भी मुहैया कराई गई है.
Andhra Pradesh Train Accident Helpline:आंध्र प्रदेश में हुए ट्रेन हादसे से संबंधित हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं 08912746330, 08912744619, 8106053051, 8106053052, 8500041670, 8500041671.. इन आपातकालीन नंबरों पर दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली जा सकती है.