Anand Mahindra is Surprised On Car Ownership in India:भारत में प्रति परिवार कारों के मालिकाना हक के आंकड़े चौकाने वाले आनंद महिंद्रा देखकर हुए हैरान ट्वीट हो रहा है वायरल
देश के बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा(Anand Mahindra) भारत में प्रति परिवार कारों के मालिकाना हक को देखकर हैरान हो गए. दरअसल प्रति परिवार कारों की संख्या को लेकर स्टेट वाइज कार ओनरशिप पर हाउसहोल्ड(Car Ownership Per Household in India) के आंकड़े नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे( 2019- 21) द्वारा जारी किए गए हैं और ये आंकड़े बेहद ही चौंकाने वाले हैं.
इस आंकड़े से यह जानकारी मिलती है देश के बड़े-बड़े राज्यों में प्रति परिवार कारों का मालिकाना हक बेहद ही कम है. जिसमें जनसंख्या के लिहाज से सबसे बड़े उत्तर प्रदेश(UP) बिहार(Bihar) बंगाल(West Bengal) में तो प्रति परिवार कारों की संख्या बेहद ही कम है. अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां मात्र 5.5% आबादी ही ऐसी है जिसके पास कार का मालिकाना हक है. वहीं बिहार में मात्र 2% है तो पश्चिम बंगाल में 2.8%,उड़ीसा में 2.7% और आंध्र प्रदेश में 2.8% आबादी के पास कारों का मालिकाना हक है.
अगर दक्षिणी राज्य केरल की बात करें तो यहां 24.2% ऐसे परिवार हैं जिनके पास कारों का मालिकाना हक है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली की भी हालत बहुत ही ज्यादा बेहतर नहीं है यहां भी 19.4 % परिवार ही ऐसे हैं जिनके पास कारों का मालिकाना हक है. लेकिन इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि देश के उत्तर पूर्वी(North-East States)राज्यों के साथ-साथ जम्मू कश्मीर में भी कार रखने वाले परिवारों की संख्या चौकाने वाली है. जम्मू-कश्मीर में 10.7% परिवार ऐसे हैं जिनके पास अपनी कार है. वहीं हिमाचल प्रदेश में 22.1% , उत्तराखंड में 12.7, पंजाब में 21.9% और हरियाणा में 15.3% परिवार ऐसे हैं जिनके पास अपनी कारें हैं.
भारत के बड़े उद्योगपतियों में शुमार आनंद महिंद्रा(Anand Mahindra) ने नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 2019-21 का एक मैप शेयर किया है और इसे शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा है कि भारत में कार ओनरशिप(Car Ownership) के आंकड़ों को देखकर आप किस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं. देखिए आनंद महिंद्रा का ट्वीट
What are your conclusions when you see this map? I’m curious… pic.twitter.com/DD4lz2Lrzx
— anand mahindra (@anandmahindra) December 27, 2022
जैसे ही आनंद महिंद्रा ने भारत में प्रति परिवार कार ओनरशिप(Car Ownership Per Household in India) के आंकड़ों को लेकर यह मैप जारी किया है सोशल मीडिया पर या तेजी से वायरल हो रहा है आप भी इस आंकड़े में यह सब देख सकते हैं कि प्रति परिवार कारों के मालिकाना हक को लेकर भारत के राज्यों की स्थिति कैसी है.