American Airlines Inebriated Passenger: अमेरिकन एयरलाइंस में नशे में धुत युवक ने की शर्मनाक हरकत IGI Airport पर लिया गया हिरासत में मामला दर्ज़ जांच शुरु
American Airline Inebriated Passenger:अमेरिका के न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही अमेरिकन एयरलाइंस(American Airlines) की फ्लाइट में बेहद ही शर्मनाक घटना हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी जानकारी सामने आई है कि New York से दिल्ली आ रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में नशे में धुत एक युवक ने अपने सहयात्री पर पेशाब कर दिया. इसके संबंध में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट(IGI Airport Delhi) पर फ्लाइट के लैंड होने के बाद शिकायत दर्ज कराई गई है.
बताते चलें कि इससे पहले भी अन्य कई फ्लाइट में यात्रियों के साथ बुरे बर्ताव करने के कई मामले आ चुके हैं. लगातार बढ़ रहे ऐसे मामले चिंता का सबब बन रहे हैं. इन मामलों में अब सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. आज के हालिया मामले में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और युवक को दिल्ली पुलिस और CISF के हवाले कर दिया गया, लेकिन पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया गया है.
इस मामले में मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यात्रियों ने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया है कि युवक ने पेशाब किया था. इसलिए युवक पर अनियंत्रित व्यवहार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है. अब देखना यह है कि युवक पर जिस नागरिक उड्डयन अधिनियम के non-cognizable अपराधों के तरफ मामला दर्ज किया गया है उसमें आगे की क्या कार्रवाई होती है.
आज का यह मामला न्यूयॉर्क से दिल्ली(New York to Delhi Flight) आ रही अमेरिकन एयरलाइंस(American Airlines) की फ्लाइट संख्या 292 की है. यात्रियों ने अपने साथ यात्रा कर रहे एक युवक पर यह आरोप लगाया है कि युवक ने चलती फ्लाइट में पहले तो अमर्यादित व्यवहार किया और फिर उसने नशे की हालत में पेशाब किया. लेकिन सहयात्रियों के द्वारा जो शिकायत दर्ज कराई गई है उसमें पेशाब करने का जिक्र स्पष्ट रूप से कहीं नहीं है. जिस युवक ने सहयात्री के साथ फ्लाइट में अमर्यादित आचरण किया वह भारतीय बताया जा रहा है.
Also Read: Railway TTE का अमानवीय कृत्य महिला यात्री पर उसके पति के सामने किया पेशाब
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों(International Flights) के दौरान इस प्रकार की हरकतों से जहां एक तरफ यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है तो वहीं यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े होते हैं. दूसरी तरफ ऐसे मामलों में अगर उचित कार्यवाही ना हो तो और भी ज्यादा चिंता की बात होती है.लेकिन राहत की बात है कि ताजा मामले में पुलिस ने यह विश्वास दिलाया है कि जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.