America California Police Dog Controversy: अमेरिका के कैलिफोर्निया में खास मामलों को छोड़कर पुलिस कार्रवाई में कुत्तों के इस्तेमाल पर रोक बिल हुआ पास
अमेरिका के कैलिफोर्निया(America California) से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें अमेरिका(USA) के कैलिफोर्निया राज्य की पुलिस अब अपनी कार्रवाई में कुछ खास मामलों को छोड़कर कुत्तों का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी. कैलिफोर्निया की असेंबली में इससे संबंधित एक विधेयक पारित किया गया है.
कैलिफोर्निया असेंबली(California Assembly) में पास हुए बिल के मुताबिक पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड(Dog Squad) के गलत इस्तेमाल के कई मामले सामने आए हैं और ऐसे मामलों पर गौर करना जरूरी है. इस बिल में कहा गया है कि भीड़ नियंत्रण(Crowd Management) के दौरान भी डॉग स्क्वायड का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है. इस बिल में एक खास बात यह रही कि पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक नहीं लगाई गई है बल्कि कुछ मामलों में पुलिस को डॉग स्क्वायड के इस्तेमाल की अनुमति की बात भी कही गई है.
Police Can Use Dogs Only in Special Condition: बताते चलें कि कैलिफोर्निया असेंबली में कैलिफोर्निया पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड के इस्तेमाल को लेकर जो बिल पेश किया गया उसमें यह साफ कहा गया है कि डॉग स्क्वायड के इस्तेमाल पर पूर्ण रोक नहीं है बल्कि ड्रग्स की जांच और बम निरोधी कार्यों के लिए पुलिस डॉग स्क्वायड का इस्तेमाल कर सकती है.
अब आते हैं कैलिफोर्निया असेंबली में आखिर डॉग स्क्वायड के इस्तेमाल को लेकर यह बिल क्यों लाया गया. तो बताते चलें कि इस बिल के संबंध में यह कहा गया कि पुलिस द्वारा कई मौकों पर ऐसी घटनाएं हुई हैं जब खासकर अश्वेत लोगों के खिलाफ डॉग स्क्वायड का गलत इस्तेमाल किया गया. बिल पर चर्चा के दौरान सदस्यों का कहना था कि डॉग स्क्वायड का अश्वेत अमेरिकियों के खिलाफ इस प्रकार का इस्तेमाल जिसमें उनपर साफ तौर पर जुल्म होता हुआ दिखता है बेहद ही निंदनीय है और इसे तत्काल बंद कर देने की जरूरत है.
इस बिल को पेश करने के पीछे पुलिस का वह रिकॉर्ड भी है जिसमें ऐसे मामले दर्ज हैं जिन से यह साफ झलकता है कि कई मौकों पर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के दौरान डॉग स्क्वायड का इस्तेमाल बेहद ही खतरनाक साबित हुआ है. आंकड़े इसकी गवाही देते हैं. 67.5% आरोपियों को जब डॉग स्क्वायड की मदद से गिरफ्तार किया गया तो गंभीर चोटें आई. कई बार मामला इतना गंभीर हुआ कि उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा.
अब आते हैं इस बिल को लेकर अमेरिका में रह रहे श्वेत लोगों का क्या कहना है. अमेरिका में भले ही श्वेत और अश्वेत के बीच भेदभाव के मामले उजागर होते हों लेकिन अक्सर ऐसा देखा गया है कि श्वेत लोगों द्वारा आगे बढ़कर अश्वेतों की रक्षा की बात कही गई है. आज के इस मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला अमेरिका में कई संगठनों ने इस बिल का खुले दिल से स्वागत किया है. इन संगठनों का कहना है कि रंगो के आधार पर इंसानियत का बंटवारा नहीं हो सकता और इंसान किसी रंग या रूप का हो इंसान इंसान होते हैं.