Adani-Hindenburg Case Big Breaking: अडानी-हिंडनबर्ग केस में आज अहम दिन मिलेगी राहत या बढ़ेगी परेशानी

Adani-Hindenburg Case
Share

Adani-Hindenburg Case Update:अडानी-हिंडनबर्ग मामले में आज का दिन बेहद अहम सब की नजर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मिलेगी राहत या बढ़ेगी परेशानी

अडानी-हिंडनबर्ग मामले(Adani-Hindenburg Case) में नये साल 2024 में आज का दिन  बेहद अहम माना जा रहा है. क्योंकि आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने बीते नवंबर 2023 में इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फॉर्म हिंडनबर्ग ने गौतम अडानी(Gautam Adani) की कंपनियों पर बेहद भी गंभीर आरोप लगाए थे और एक रिपोर्ट(Hindenburg Report) प्रकाशित की थी. जिसके बाद अडानी के शेयर अचानक से नीचे आने लगे थे और अडानी अमीरों की टॉप रैंकिंग से भी बाहर हो गए थे. मामला बढ़ने के बाद इस पूरे मामले की जांच के लिए सेबी(SEBI) को जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

सेबी की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में विपक्षी वकीलों ने संदेह जताया था और कहा था कि सेबी को यह मामला 2014 से ही पता था फिर भी उसने कोई भी कार्रवाई नहीं की इसलिए सेबी की यह जांच संदेह से परे नहीं है.

लेकिन राहत की बात यह रही कि सुप्रीम कोर्ट में जब सेबी और एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई तो सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि ऐसा कोई तथ्य नहीं है जिससे कि सेबी और एक्सपर्ट कमेटी के द्वारा पेश की गई रिपोर्ट पर संदेह किया जाए. कोर्ट ने कहा था कि जब तक कोई ठोस आधार नहीं मिल जाता तब तक इस रिपोर्ट पर अविश्वास करने का कोई कारण नहीं है.

यह बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के जिस बेंच में यह मामला चल रहा है उसकी अध्यक्षता स्वयं सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस(CJI) डीवाई चंद्रचूड़ कर रहे हैं. आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुबह 10:30 का समय रखा गया है.

अब देखना यह है कि सुप्रीम कोर्ट में अडानी-हिंडनबर्ग मामले में देश के दिग्गज उद्योगपति और विश्व में टॉप रैंकिंग में आने वाले अदानी को राहत मिलती है या नहीं. यहां यह भी गौर करने वाली बात है कि जब हिंडेनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को प्रकाशित की थी उसके बाद अडानी के शेयर अचानक से गिरने लगे थे लेकिन कुछ दिन बाद ही अडानी ग्रुप(Adani Group) के पूरे कारोबार में स्थिरता आ गई और शेयर फिर ऊपर चढ़ने लगे.

अभी- अभी Adani-Hindenburg मामले में आ गया SC का फैसला: सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुना दिया है और यह फैसला अडानी के पक्ष में है.सुप्रीम कोर्ट SEBI की जांच को लेकर आस्वस्त है और आगे की जांच भी सेबी ही करेगी. जांच के लिए 3 महीने का समय दिया गया है. जांच के लिए SIT के गठन से सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ इंकार कर दिया है.बताते चले कि सेबी ने 24 में से 22 मामलों की जांच पूरी कर ली है.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा