Aap Leader Sanjay Singh Arrested: दिल्ली आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंंह गिरफ्तार अगला नंबर किसका उठ रहे हैं सवाल
दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय(ED) के अधिकारियों द्वारा आप नेता संजय सिंह(Sanjay Singh) को दिल्ली में कथित शराब घोटाले(Liquor Scam) के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आज सुबह ही संजय सिंह के घर पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने छापा मारा था जिसके बाद से यह संदेश बताया जा रहा था कि संजय सिंह की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है.
शराब घोटाले में संजय सिंंह(Sanjay Singh) गिरफ्तार अगला नंबर किसका
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की शराब नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगली गिरफ्तारी किसकी होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आम आदमी पार्टी में इस समय बेहद उथल-पुथल का माहौल है. सबसे बड़ी चिंता आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को लेकर जताई जा रही है.
ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय(ED) द्वारा आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर भी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. सूत्रों के हवाले से यह खबर भी सामने आई है कि अभी गिरफ्तारी नहीं होगी क्योंकि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हैं और ऐसे में जब तक ED के हाथ पुख्ता सबूत नहीं लग जाते तब तक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी नहीं होगी.
शराब नीति मामले में पहले से ही आम आदमी पार्टी के नंबर दो नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में बंद है और ऐसे में एक और तेज तर्रार नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी आम आदमी पार्टी के लिए बेहद चिंता का विषय है.
बताते चलें कि प्रवर्तन निदेशालय की लिस्ट में जब आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का नाम आया था तो उन्होंने जबर्दस्त विरोध किया था और इसके बाद यह कहा भी गया था कि उनका नाम भूल से जुड़ गया है. अब ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी सवालों के घेरे में भी है.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह आम आदमी पार्टी के लिए एक प्रखर वक्ता है जो कि हमेशा केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हैं. संजय सिंह उस समय और सुर्खियों में आ गए थे जब उन्हें राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लेने से निलंबित कर दिया गया था. संजय सिंह राज्यसभा में मुखर होकर आम आदमी पार्टी का पक्ष रखते हैं. ऐसे में संजय सिंह की गिरफ्तारी आम आदमी के लिए एक बड़ी मुसीबत है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो संजय सिंह आम आदमी पार्टी के बेहद ही खास नेता है और उनके पास पार्टी के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल से जुड़े भी कई राज होंगे इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है और ऐसे में उनकी गिरफ्तारी अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किल बढ़ा सकती हैं. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी CBI जांच के दायरे में आ चुके हैं. उन पर यह आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री आवास बनाने में फिजूल खर्ची की है.
#WATCH दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी की छापेमारी के बाद गिरफ्तार किए जाने के बाद आप सांसद संजय सिंह को आज शाम ईडी अधिकारी उनके आवास से ले गए। pic.twitter.com/B42winW9Rt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023