आम आदमी पार्टी (AAP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को अपना राष्ट्रीय संयोजक चुन लिया है. ऐसा लगातार तीसरी बार है जब अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी ने अपना संयोजक चुना है.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पंकज गुप्ता को सचिव और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया है.
मालूम हो कि इस बार आम आदमी पार्टी की नजर 2022 में UP गुजरात पंजाब और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों पर है.
इन राज्यों में आम आदमी पार्टी(AAP) काफी सक्रिय है, गुजरात और पंजाब में धीरे-धीरे केजरीवाल की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. पंजाब एक ऐसा राज्य है जहां आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका में है.
गुजरात में हाल में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था.
केजरीवाल को तीसरी बार संयोजक बनाने के लिए इस साल आम आदमी पार्टी के संविधान में संशोधन किया गया था. पहले यह नियम था कि एक व्यक्ति लगातार तीन साल के दो कार्यकाल से अधिक एक पद पर नहीं रह सकता.
अब केजरीवाल अगले 5 सालों तक आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की भूमिका में रहेंगे.
केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक चुनने के बाद के बाद आम आदमी पार्टी की यह योजना रहेगी कि वह एक क्षेत्रीय पार्टी से एक राष्ट्रीय पार्टी बने. इसके लिए उसे राज्यों के विधान सभाओं में अपना दमखम दिखाना होगा.
Live updates के लिए जुड़े रहें the bharat bandhu के साथ.
देश दुनिया की ताजा खबरों के लिए आप हमें Google News पर फॉलो करें