Chitra Tripathi Controversy: चित्रा त्रिपाठी से उनके पति के Oyo Room मामले पर एक शख्स कर रहा था अश्लील बातें जानिए फिर चित्रा त्रिपाठी ने क्या किया
Chitra Tripathi Controversy: चित्रा त्रिपाठी आज तक(Aaj Tak News) की जानी-मानी एंकर हैं और वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अक्सर वह चर्चा में बनी रहती हैं जिसके पीछे कोई विवाद नहीं बल्कि उनका हर मुद्दे पर बेबाक होकर अपनी राय रखना है. लेकिन आज मामला चित्रा त्रिपाठी के प्रोफेशन से जुड़ा नहीं है बल्कि उनके पति के Oyo Room में जाने को लेकर है.
चित्रा त्रिपाठी(Chitra Tripathi) ने एक ट्वीट किया है इसमें उन्होंने लिखा है मिस्टर अमित दामोदर ट्वीट डिलीट करने या लिमिट करने से अब कुछ नहीं होगा आप की सही जगह जेल है. मुझे बदनाम करने मानसिक रूप से परेशान कर आप भाग नहीं सकते. यह सब चित्रा त्रिपाठी ने एक शख्स अमित दामोदर के लिए लिखा है जो कि चित्रा त्रिपाठी को लगातार परेशान कर रहा था.
चित्रा त्रिपाठी ने अपने ट्वीट में कहा है कि मैं एक साल से चुप थी इसका मतलब यह नहीं था कि आप मुझे बदनाम करेंगे और मैं बर्दाश्त कर लूंगी. हर चीज की लिमिट होनी चाहिए.. जिस शख्स ने चित्रा त्रिपाठी को उनके पति को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी उसने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था और चित्रा त्रिपाठी से माफी मांगी थी. लेकिन चित्रा त्रिपाठी ने सीधा कहा कि माफी नहीं मिलेगी उनको जेल जाना होगा.
इस वक्त चित्रा त्रिपाठी उड़ीसा में हैंं. चित्रा त्रिपाठी ने साफ कहा है कि अभी वह उड़ीसा में है लेकिन इस शख्स ने मुझे परेशान कर रखा है इसलिए मैं यूपी पुलिस से आग्रह कर रही हूं. यूपी पुलिस से आग्रह करते हुए चित्रा त्रिपाठी ने लिखा है..
डियर यूपी पुलिस नोएडा(Noida) में आप की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस(Press Conference) पिछले साल की गई. उसमें मेरे पति को ओयो रूम(Oyo Room) में बताया गया जो कि बिल्कुल सच था मुझे इसकी जानकारी थी कि वह ओयो रूम में है क्योंकि हमारे बीच झगड़ा हुआ था..
चित्रा त्रिपाठी ने आगे लिखा कि मेरे पति मेरे घर के पास वाले ओयो रूम में थे यह बात सच है लेकिन उनके साथ कोई महिला थी यह खबर बिल्कुल गलत है. खबर गलत होने के बाद भी मुझे हर दिन अपमानजनक टिप्पणी का सामना करना पड़ता है.
इन सब बातों को लेकर चित्रा त्रिपाठी ने यूपी पुलिस से आग्रह किया है कि यूपी पुलिस आपसे निवेदन है कि मैं जिस आदमी का नाम मेंशन कर रही हूं उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए मैं उड़ीसा में हूं. नोएडा आकर एफ आई आर दर्ज कराती हूं. चित्रा त्रिपाठी ने यह भी कहा है कि नोएडा पुलिस आपसे निवेदन है कि प्लीज मेरे Tweet को गंभीरता से लें.
मालूम हो कि चित्रा और उनके पति को लेकर एक साल पहले कुछ ख़बरें मीडिया रिपोर्ट में सामने आई थी. जिसमें कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि चित्रा त्रिपाठी के पति ओयो रूम में एक महिला के साथ पाए गए थे. जबकि यह खबर आधा सच और आधा झूठ थी. चित्रा त्रिपाठी ने भी इस बात को माना कि उनके पति ओयो होटल में गए जरूर थे उनका झगड़ा भी हुआ था लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनके पति किसी महिला के साथ थे.
अब देखना यह है कि चित्रा त्रिपाठी(Chitra Tripathi) की शिकायत पर यूपी नोएडा पुलिस क्या एक्शन लेती है. वैसे महिलाओं को लेकर की जाने वाली शिकायतों पर यूपी पुलिस का रवैया बेहद सख्त है और उसमें भी यह हाईप्रोफाइल मामला है. जिसे लेकर यह कहा जा रहा है कार्रवाई बहुत जल्द की जा सकती है जिस आदमी पर एक्शन लेने की बात चित्रा त्रिपाठी ने की है उसका नाम अमित दामोदर है. अमित दामोदर ने बेहद ही घटिया ट्वीट किया था जिसको लेकर चित्रा त्रिपाठी विचलित हो गई थी.
Chitra Tripathi Lodged an FIR Today: चित्रा त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि उन्होंंने आज अमित दामोदर के खिलाफ़ FIR दर्ज करा दी है..
सोशल मीडिया पर मेरे बारे में ग़ैरज़िम्मेदाराना टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मैंने #FIR करा दी. मुझे आश्वस्त किया गया है कि जल्दी ही एक्शन होगा. किसी भी महिला की व्यक्तिगत ज़िंदगी में तांकझांक बंद करें. उसका चरित्र हनन बंद करे. महिला का मखौल उड़ाना बंद करे. इस व्यक्ति पर एक्शन के…
— Chitra Tripathi (@chitraaum) June 7, 2023
बेहद गुस्से में हैं चित्रा त्रिपाठी: आज दिल्ली पहुंचते ही चित्रा त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर उनके और उनके पती के खिलाफ़ अभद्र टिप्पणी करने वाले पर FIR दर्ज़ करा दी है.पुलिस ने भी मामले की गंभिरता को देखते हुए उन्हें आश्वस्त किया है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि चित्रा त्रिपाठी ने पहले ही कहा था कि वो दिल्ली लौटते ही इस संबंध में पुलिस के पास जाएंगी.