Boy Jumped in front of train to save a Girl :लड़के ने लड़की को आत्महत्या से बचाने के लिए तेज रफ्तार ट्रेन के सामने लगाई छलांग देखिए Viral Video
भोपाल(Bhopal) में एक लड़के ने ऐसी जाबाजी दिखाई की सोशल मीडिया(Social Media) पर उसकी जमकर तारीफ हो रही है. घटना भोपाल के बरखेड़ी फाटक की है जहां एक लड़की ने आत्महत्या(Suicide)) करने के लिए चलती ट्रेन के सामने छलांग लगा दी.
एक युवती ने आत्महत्या के नज़रिए से चलती मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दिया।
वहा पर मौजूद युवक महबूब ने किशोरी को बचाने के लिए ट्रेन के समाने छलांग लगा दी, लड़की को पटरी के बीच पकड़े रहा जब तक ट्रैन ऊपर से नहीं निकल गई, दोनों सुरक्षित।
वीडियो #Bhopal के बरखेड़ी फाटक का।@anilscribe pic.twitter.com/HxExQ0OPtK
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) February 11, 2022
लेकिन कहते हैं ना जाके राखे साइयां मार सके ना कोई आज यह कहावत यहां चरितार्थ हो गई.अंदाजा लगाइए कि जब ऐसी अप्रत्याशित घटना होती है तो अच्छे से अच्छे सूरमा के भी होश फाक्ता हो जाते हैं.
लेकिन एक दिलेर लड़का जिसने बिना जान की परवाह किए ट्रेन के सामने छलांग लगा दी और वह भी अपने दिमाग को पूरे काबू में रख कर.
युवक का नाम महबूब बताया जा रहा है. महबूब ने आत्महत्या करने गई लड़की को तेजी से पटरी पर लिटा दिया और उसे कसकर पकड़े रहा. तेज रफ्तार ट्रेन दोनों को बिना कुछ नुकसान पहुंचाए दोनों के ऊपर से गुजर गई.
जिसने भी इस वीडियो को देखा वही दंग रह गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों बार शेयर किया जा चुका है.