India Vs West Indies:रोहित शर्मा(Rohit Sharma) वेस्टइंडीज(WI) पर क्लीन स्वीप करने वाले पहले भारतीय कप्तान वेस्टइंडीज ने अभी तक भारत पर 3 बार किया है क्लीन स्वीप भारत के लिए यह पहला मौका
आज भारतीय टीम ने भारत के लिए फिर से एक इतिहास रचा है रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने 39 साल बाद वेस्टइंडीज(WI) पर क्लीन स्वीप किया.
IND VS WI 3rd ODI में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज(WI) के सामने 266 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन कैरेबियाई टीम मात्र 169 रन ही बना सकी और 37.1 ओवर में पूरी टीम पवेलियन लौट गई.
इस प्रकार भारत ने वेस्टइंडीज को 96 रनों से हराकर तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज पर क्लीनस्वीप करते हुए इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया.
आज भारत की तरफ से फिर से एक बार प्रसिद्ध कृष्णा ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए 3 विकेट चटकाए तो वही मोहम्मद सिराज ने भी भारत के लिए तीन विकेट लिए.
दीपक चाहर को दो विकेट मिले तो वहीं कुलदीप यादव भी वेस्टइंडीज की टीम के दो खिलाड़ियों को आउट करने में कामयाब रहे.
भारत ने 50 ओवर की समाप्ति पर 265 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसमें सबसे अधिक 111 गेंद खेलकर 80 रनों का योगदान श्रेयस अय्यर ने दिया तो वहीं ऋषभ पंत ने 54 गेंदों पर 56 रन जोड़े.
अगर बात वेस्टइंडीज की टीम की करें तो वेस्टइंडीज की पूरी टीम 37.1 ओवर में मात्र 169 रन के स्कोर ही बना पायी. वेस्टइंडीज की तरफ से ओडियन स्मिथ ने सबसे अधिक रन जोड़े उन्होंने 18 बॉल खेलते हुए 36 रनों का योगदान दिया.
बताते चलें कि आज भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. आज का मैच इस लिए भी खास है क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने वनडे सीरीज में पहली बार क्लीनस्वीप किया है जबकी वेस्टइंडीज ऐसा पहले भी तीन बार कर चुकी है.