Vivo Out From IPL: चाइनीस मोबाइल कंपनी Vivo को IPL से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अगले साल से मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo से IPL स्पॉन्सरशिप छीन लिया जाएगा.
आज एक बहुत बड़ी खबर IPL स्पॉन्सरशिप से जुड़ी हुई है जिसमें यह कहा गया है कि आने वाले साल में Vivo को IPL स्पॉन्सरशिप नहीं दिया जाएगा इस बात की जानकारी IPL के चेयरमैन ब्रजेश Patel ने पीटीआई को दी है.
Tata Group to replace Chinese mobile manufacturer Vivo as IPL title sponsor this year: IPL Chairman Brijesh Patel to PTI
— Press Trust of India (@PTI_News) January 11, 2022
मालूम हो कि चाइना और भारत के बीच तनातनी के बीच यह बात बार-बार सामने आ रही थी कि आखिर एक चाइनीस मोबाइल कंपनी को भारत द्वारा आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की स्पॉन्सरशिप क्यों दी जाए.
दर्शकों का गुस्सा काफी ज्यादा था जिसे देखते हुए आईपीएल ने पहले भी कहा था कि हम स्पॉन्सरशिप को लेकर विचार कर रहे हैं लेकिन अब यह साफ हो गया है कि अगले साल से होने वाले आईपीएल मैच के स्पॉन्सरशिप को लेकर आईपीएल मैनेजमेंट बेहद ही सतर्क हो चुका है.
खबरों के मुताबिक अगले साल से आईपीएल स्पॉन्सरशिप टाटा ग्रुप को दिए जाने की संभावना है. ऐसी संभावनाएं पहले से ही व्यक्त की जा रही थी कि आईपीएल में टाटा की इंट्री हो सकती है.