Deepika Padukone Happy Birthday: आज पूरा देश Om Shanti Om से Bollwood में फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली बेहतरीन अदाकारा Deepika Padukone को कह रहा है Happy Birthday, दीपिका पादुकोण मना रही हैं आज अपना 36 वा जन्मदिन
साल 1986 में 5 जनवरी को डेनमार्क में भारत के महान बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण और उजाला पादुकोण के घर पैदा हुई थी एक नन्हीं सी परी जिसे हम आज दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) के नाम से जानते हैं.
दीपिका पादुकोण शुरू से ही बड़ी शर्मीली स्वभाव की लड़की थी ना तो किसी से ज्यादा मिलना जुलना ना ही ज्यादा बातचीत, कोई नहीं जानता था कि एक दिन यह शर्मीली सी लड़की बॉलीवुड पर राज करेगी.
दीपिका पादुकोण की एंट्री वैसे तो एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में बहुत पहले ही हो चुकी थी लेकिन बॉलीवुड में उनकी एंट्री ओम शांति ओम फिल्म से हुई. जिसमें उनके साथ थे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान.
दीपिका पादुकोण ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले बैडमिंटन की प्रैक्टिस जमकर की थी लेकिन याद रहे कि बैडमिंटन उनका पहला प्यार नहीं था. उनका पहला प्यार था मॉडलिंग.
दीपिका पादुकोण बैडमिंटन में एक बेहतरीन खिलाड़ी थी और ऐसी वैसी नहीं बल्कि नेशनल लेवल की लेकिन उन्हें बैडमिंटन से कोई ज्यादा लगाव नहीं था और एक दिन उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट छोड़ने का मन बना लिया.
उसके बाद से फिर आज तक उन्होंने बैडमिंटन की दुनिया की तरफ मुड़ कर नहीं देखा. एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली दीपिका पादुकोण आज अपना 36 वां जन्मदिन मना रही हैं.
दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण भारत के बेहतरीन बैडमिंटन प्लेयर में गिने जाते हैं. साथ ही वह बैडमिंटन के बेहतरीन कोच भी है.
दीपिका पादुकोण को मॉडलिंग की दुनिया में सबसे ज्यादा फेमस किया था किंगफिशर कैलेंडर में छपी उनकी तस्वीर ने जिसके बाद उन्हें एक म्यूजिक एल्बम में भी काम करने का मौका मिला.
इस म्यूजिक एल्बम के बाद दीपिका रातो रात बॉलीवुड के प्रोड्यूसर और डायरेक्टरों की पसंद बन गई. उन्हें सबसे पहला मौका मिला ओम शांति ओम फिल्म में.
ओम शांति ओम के लिए फराह खान को दीपिका नाम सजेस्ट करने वाली थी मलाइका अरोड़ा दरअसल बात यह थी कि मलाइका अरोड़ा के फैशन डिजाइनर के साथ दीपिका पादुकोण पहले ही काम कर चुकी थी. जिस वजह से मलाइका अरोड़ा दीपिका पादुकोण को बेहद नजदीक से जानती थी.
पहली ही फिल्म में बिना फिल्मी करियर के अनुभव के शाहरुख खान के अपोजिट रोल मिलना एक बड़ी बात है लेकिन दीपिका पादुकोण ने अपनी भूमिका को बेहतरीन ढंग से निभाया और दर्शकों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी.
शुरुआत में दीपिका का फिल्मी करियर बेहतरीन रहा लेकिन कुछ फिल्मों की वजह से दीपिका का फिल्मी करियर भी फ्लॉप होने लगा. वह फिल्में थी कार्तिक कॉलिंग कार्तिक चांदनी चौक टू चाइना इत्यादि लेकिन इसके बाद फिर से दीपिका ने बॉलीवुड में जबरदस्त एंट्री की और अभी तक दीपिका का जलवा कायम है.
दीपिका और शाहरुख खान की जोड़ी ने एक बार फिर से कमाल दिखाया था चेन्नई एक्सप्रेस मूवी में मालूम हो कि उनकी चेन्नई एक्सप्रेस मूवी ने 423 करोड़ का बड़ा कारोबार किया था. रामलीला ने भी दीपिका पादुकोण को एक अलग पहचान दिलाई, रेस 2 में भी दीपिका ने बेहतरीन अदाकारी का परिचय दिया.
दीपिका की लव लाइफ की बात करें तो शुरुआती दौर में बहुत ज्यादा सफल नहीं रही और दीपिका का नाम एक के बाद एक कई नामचीन हस्तियों के साथ टूटता और जुड़ता रहा.
दीपिका ने अंत में हाथ थामा रणवीर सिंह का, दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई और साल 2018 में उन दोनों ने शादी कर ली. मालूम हो कि दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह ने जिन बेहतरीन फिल्मों में काम किया वह दोनों फिल्में थी बाजीराव मस्तानी और पद्मावत.
बाजीराव मस्तानी में दीपिका पादुकोण ने काफी सुर्खियां बटोरी वहींं पद्मावत फिल्म को काफी विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन यह फिल्म भी हिट फिल्मों में शामिल रही.
Also read..